
Archived
रेलवे ने गिराईं 500 झुग्गियां, गुस्साए केजरीवाल बोले-भगवान माफ नहीं करेगा, सस्पेंड किए 2 अधिकारी
Special News Coverage
13 Dec 2015 11:51 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को रेलवे पर भड़क गए। केजरीवाल ने दावा किया कि रेलवे ने दिल्ली में 500 झुग्गियां ढहा दीं। इससे एक बच्चे की मौत भी हो गई। केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस और रेलवे के इस हरकत को गैरजिम्मेदाराना बताया और तत्काल प्रभाव से दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया।
इतनी सर्दी में आज रेल्वे वालों ने 500 झुग्गियाँ तोड़ दी। एक बच्चे की मौत हो गए। भगवान उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 12, 2015

केजरीवाल ने इलाके के लोगों से मिलकर मौके का जायज़ा लिया और पीड़ितों को उचित राहत ना मिलने के चलते इलाके के डीएम, एसडीएम को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया। साथ ही उन्होंने इस पूरी घटना को गैरजिम्मेदाराना बताया। शकूरबस्ती के झुग्गी में पिछले कई साल से लोग रह रहे हैं। अचानक झुग्गी तोडने की घटना से सब हैरान हैं।
Coming back from the demolition site. Heart rending scenes. How cud our own countrymen do this to our poorest fellow countrymen(1/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 12, 2015
Suspended 2 SDMs n one SE for not providing relief. Ordered officers to provide blankets now n food from morn(2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 12, 2015
केजरीवाल ने इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को कहा, "वे पीड़ितों को ब्लैंकेट और उनके खाने-पीने का इंतजाम करें।" उन्होंने इस तरह अतिक्रमण हटाए जाने की कड़ी निंदा की। केजरीवाल ने कहा, "इस बारे में जब रेलमंत्री सुरेश प्रभु से बात की गई तो उन्होंने भी मामले में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही।"
रेलवे की इस कार्रवाई के बाद अब झुग्गियों के लोग कड़ाके की ठण्ड में अपने साज़ो- सामान के साथ खुले में सोने को मजबूर हैं और प्रशासन से जल्द से जल्द राहत की उम्मीद लगाएं हैं।
Next Story