Archived

संजीव चतुर्वेदी जल्द बन सकते हैं केजरीवाल के OSD

Special News Coverage
17 Dec 2015 11:54 AM IST
sanjiv chaturvedi

नई दिल्ली : पिछले साल एम्स के चीफ विजिलेंस अफसर के पद से हटाए जाने वाले संजीव चतुर्वेदी जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी(ओएसडी) बन सकते हैं। रमन मैग्‍सेसे अवॉर्ड विजेता चतुर्वेदी फिलहाल एम्स में उप सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT) ने ओएसडी बनाए जाने के संबंध में केंद्र सरकार को 5 जनवरी तक की समयसीमा दी है। उसने पर्सनेल ऐंड ट्रेनिंग डिपार्टमेंट और प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्त कमिटी कमेटी को निर्देश दिया है कि दिल्ली सरकार में चतुर्वेदी को नियुक्त किए जाने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए।

केजरीवाल ने 16 फरवरी को पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को खत लिखकर चतुर्वेदी को उनका ओएसडी बनाने की बात कही थी। पिछले साल केजरीवाल ने केंद्र से अनुरोध किया था कि चतुर्वेदी को एम्स के सीवीओ पद पर बहाल किया जाए, लेकिन तत्कालीन स्वास्थ्यमंत्री हर्षवर्द्धन ने कहा था कि चतुर्वेदी इस पद के लायक नहीं हैं।
Next Story