Archived

यूपी विधानसभा का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू

Special News Coverage
29 Jan 2016 2:55 AM GMT
akhilesh-yadav
लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानसभा में बजट सत्र का कार्यक्रम तय कर लिया है। तय कार्यकर्म के तहत 29 जनवरी से 11 मार्च तक विधानसभा की कार्यवाही चलेगी। यूपी विधानसभा का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू।

कार्यक्रम के मुताबिक 12 फरवरी को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी सरकार के वित्त मंत्री के रूप में साल 2016-2017 का बजट पेश करेंगे। घोषित प्रोग्राम के अनुसार विधानमंडल सत्र की शुरुआत 29 जनवरी को विधानमंडल (विधानसभा और विधानपरिषद) के सयुंक्त सम्मेलन को राज्यपाल राम नाइक सम्बोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री अखिलेश 29 जनबरी को सुबह 11 बजे विधानसभा और विधानपरिषद के सदस्यों के अपनी सरकार का अभिभाषण देंगे। अभिभाषण के बाद 12:20 से दोनों सदनों की अलग अलग कार्यवाही शुरू होगी। इस तरह बजट सत्र का होगा शुभारम्भ। विधानसभा में बजट सत्र 29 जनवरी से 11 मार्च तक चलेगा। विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाकर मुख्यमंत्री ने सदन में सहयोग की मांग की। इस बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा विधानसभा अध्यक्ष माताप्रसाद पाण्डेय ने सभी दलों के नेताओं से शांतिपूर्ण सदन चलाने के लिए सहयोग माँगा।

Next Story