Archived

सपा की एकतरफा जीतः 36 सीटों का एमएलसी चुनाव का परिणाम कौन कंहा से जीता

Special News Coverage
6 March 2016 7:29 AM GMT
akhilesh-and-mulayam_mlc
लखनऊ
सपा ने सर्वाधिक एमएलसी चुनाव में एकतरफा जीत हासिल की है। बीजेपी को टिकने भी नही दिया तो कोंग्रेस और बसपा ने अपना खाता खोला।

यूपी में 36 सीटों पर हो रहे चुनाव में समाजवादी पार्टी को गिफ्ट में 8 सीटें मिली है। बीजेपी उम्मीदवारों ने 8 सीटों पर नामांकन या तो दाखिल नहीं किया या पर्चा वापस ले लिया। ये उम्मीदवारों द्वारा पार्टी के साथ धोखा किया है। पर्चा वापसी के आखिरी दिन सपा के 8 MLC निर्विरोध जीत गये। जबकि 16 सीटों पर सपा की बीजेपी से टक्कर होगी। बाकी सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बन रहे है।

सपा के वरिष्ठ युवा नेता सुनील साजन ने आज फिर प्रदेश की अति महत्तवपूर्ण लखनऊ सीट पर निर्विरोध निर्वाचित होकर पार्टी में विरोधियों के हौसले पस्त कर दिए। आपको मालूम हो कि अभी हाल फिल हाल में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव द्वारा सुनील को पार्टी से बेदखल कर दिया था। जिसे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी नाक का सवाल मानकर पार्टी में बाइज्जत वापसी कराकर विधान परिषद का निर्विरोध सदस्य निर्वाचित करा पार्टी विरोधियों को उनकी औकात बता दी है।


सपा ने जिन सीटों पर निर्विरोध चुनाव जीता है

1- लखनऊ-उन्नाव सुनील साजन
2- मथुरा-एटा-मैनपुरी अरविंद यादव
3- मथुरा-एटा-मैनपुरी उदयवीर सिंह
4- आगरा-फिरोजाबाद दिलीप यादव
5- प्रतापगढ़ अक्षय प्रताप सिंह
6- सीतापुर आनंद भदौरिया
7- बांदा-हमीरपुर रमेश मिश्रा
8- मेरठ-गाजियाबाद राकेश यादव

चुनाव के बाद परिणाम

1-सुल्तानपुर- MLC चुनाव में सपा प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह जीते, BJP प्रत्याशी केसी त्रिपाठी को 1841 वोटों हराया
2-झांसी से सपा प्रत्याशी रमा निरंजन जीतीं, सपा प्रत्याशी रमा निरंजन को 2800 वोट मिले, बीजेपी प्रत्याशी को महज 171 वोट मिले
3-बस्ती में सपा प्रत्याशी संतोष यादव जीते, बीजेपी प्रत्याशी गिल्लम चौधरी को संतोष यादव ने हराया
4-बदायूं- सपा प्रत्याशी बनवारी सिंह यादव जीते, BJP प्रत्याशी जितेंद्र यादव को हराया, बनवारी सिंह 1723 वोटों से जीते
5-फैज़ाबाद- सपा के MLC प्रत्याशी हीरालाल यादव जीते, बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पांडेय को हीरालाल ने हराया
6-देवरिया- सपा के MLC प्रत्याशी रामअवध यादव जीते, राम अवध ने बसपा के अजीत शाही को 1381 वोटों से हराया
7-बलिया- सपा के MLC प्रत्याशी रवि शंकर सिंह विजयी, रवि शंकर सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर अनूप सिंह को हराया
8-रायबरेली- MLC चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह जीते, बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र बहादुर को हराया
9-गोंडा- सपा MLC प्रत्याशी महफूज खां जीते, बीजेपी प्रत्याशी राजेश सिंह को हराया, महफूज खां 2453 वोट पाकर चुनाव जीते
10-मिर्जापुर से सपा प्रत्याशी रामलली मिश्रा जीती,रामलली ने BSP प्रत्याशी विनीत सिंह को हराया, रामलली मिश्रा विधायक विजय मिश्र की पत्नी हैं
11-हरदोई- सपा के MLC प्रत्याशी मिसबाहुद्दीन जीते, मिसहाबद्दीन ने बीजेपी के राजकुमार अग्रवाल को हराया
12-बाराबंकी- सपा के MLC प्रत्याशी राजेश यादव जीते, बीजेपी प्रत्याेशी को सपा के राजेश यादव ने हराया
13-मुरादाबाद- सपा MLC प्रत्याशी परवेज अली जीते,BJP की आशा सिंह को हराया,परवेज 4434 वोटो से जीते चुनाव, मंत्री इकबाल महमूद के बेटे है परवेज अली
14-गाजीपुर- MLC चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल जीते, सपा प्रत्याशी सानंद सिंह को हराया, 65 वोटों से जीते विशाल सिंह चंचल
15-शाहजहांपुर- सपा के अमित यादव उर्फ रिंकू 2207 वोटों से जीते, बीजेपी के जेपीएस राठौर को 2207 वोटों से हराया
16-बहराइच- सपा MLC प्रत्याशी अभिलाश खां 705 वोटों से जीते, 705 वोटों से BJP के त्रिपुरारी मणि त्रिपाठी को हराया
17-गोरखपुर- MLC प्रत्याशी CP चंद्र जीते,सपा प्रत्याशी जय प्रकाश यादव को हराया,1589 वोट पाकर CP चंद्र जीते,गोरखपुर-महराजगंज सीटसे जीते CP चंद्र
18-फतेहपुर- सपा प्रत्याशी दिलीप सिंह उर्फ पप्पू यादव जीते, बीएसपी प्रत्याशी को 1787 वोटों से हराया, बीएसपी प्रत्याशी अशोक कटियार को हराया
19-बुलंदशहर- सपा MLC प्रत्याशी नरेंद्र भाटी जीते, BJP के संजय शर्मा को हराया चुनाव, 1018 वोटों से सपा के नरेंद्र भाटी जीते चुनाव
20-लखीमपुर खीरी से सपा के शशांक यादव जीते, शशांक ने बीजेपी के इतेंद्र वर्मा को हराया, एक तरफा मुकाबले में शशांक यादव ने जीते
21-जौनपुर- बसपा प्रत्याशी ब्रजेश कुमार सिंह 765 वोटों से विजयी, सपा प्रत्याशी लल्लन यादव को चुनाव हराया
22-आजमगढ़- सपा एमएलसी प्रत्याशी राकेश यादव चुनाव जीते, बीजेपी के प्रत्याशी राजेश सिंह को हराया चुनाव
23-वाराणसी- निर्दलीय प्रत्याशी बृजेश सिंह 2000 वोटों से जीते, सपा प्रत्याशी मीना सिंह को हराया, बृजेश सिंह को मिले कुल 3038 वोट
24-सहारनपुर- बसपा प्रत्याशी महमूद अली 1367 वोटों से विजयी, बीजेपी के प्रत्याशी सूरत सिंह वर्मा को हराया
25-इलाहाबाद- इलाहाबाद-कौशाम्बी से सपा के वासुदेव यादव जीते, बीजेपी के प्रत्याशी रईस शुक्ला को 257 वोटों से हराया
26-फर्रूखाबाद- इटावा सीट से सपा प्रत्याशी की जीत,सपा के पुष्पराज जैन को 3515 वोट मिले, फर्रूखाबाद-इटावा से सपा की सबसे बड़ी जीत
27-अलीगढ़ - हाथरस अलीगढ़ सीट पर सपा के जसवंत सिंह ने सुनील कुमार को हराया
28-बरेली -सपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी जीते, बीजेपी प्रत्याशी पीपी पटेल को हराया, घनश्याम लोधी 1323 वोटों से चुनाव जीते

Next Story