Archived

यूपीः सूचना मांगने बाले सूचना आयुक्त ने मार पीट कर किया पुलिस के हवाले

Special News Coverage
12 Jan 2016 7:46 PM IST
amitabh ips

लखनऊः आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी को सूचना आयुक्त अरविन्द सिंह बिष्ट द्वारा कथित मार-पीट करने के बाद उलटे हजरतगंज पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर के लिए आज आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के नेतृत्व में कई सारे सामाजिक कार्यकर्ता थाना हजरतगंज कोतवाली गए।

amitabh thakur
IPS अमिताभ के मुताबिक
कोतवाली में इन लोगों ने तनवीर के साथ मारपीट और जबरदस्ती थाने लाने के सम्बन्ध में उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। थाने ने प्रार्थनापत्र रिसीव तक करने से इंकार कर दिया। उपस्थित लोगों में अब्दुल्लाह सिद्दिकी, रुवैद किदवई, अशोक गोयल, उर्वशी शर्मा, स्वतंत्रप्रिय गुप्ता आदि प्रमुख थे।


अमिताभ ने इन लोगों की तरफ से कहा कि एक आरटीआई कार्यकर्ता को इस तरह पीटा जाना और फिर पुलिस द्वारा बंधक बनाए जाने का आरोप अपने आप में अत्यंत गंभीर है और वे लोग इसे हलके से नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि यदि एफआईआर दर्ज नहीं किया गया तो ये लोग मामले को कोर्ट तक ले जायेंगे।

Next Story