Archived

मुज़फ्फरनगर से टपरी तक दोहरी रेल लाइन शिलान्यास

Special News Coverage
6 Jan 2016 5:09 AM GMT
sanjiiv baliyan
मुज़फ्फरनगर(व्यूरो)ः जनपद मुज़फ्फरनगर के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गयी है जिसमे आज केंद्र सरकार के रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने मुज़फ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पहुँच कर मुज़फ्फरनगर से टपरी तक दोहरी रेल लाइन शिलान्यास किया। और साथ ही सॉलिड स्टेट इंटरलाकिंग सुविधा का लोकार्पण भी किया मुज़फ्फरनगर रेलवे स्टेशन मुज़फ्फरनगर पर हुए।
muzaffarnagar
कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान , सांसद राघव लखनपाल, विधायक राजीव गुम्बर विधायक सुरेश राणा सहित रेलवे के अधिकारी रहे मौजूद। शिलान्यास कार्यक्रम से पहले मंच से बोलते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने मुज़फ्फरनगर की जनता की और से रेल मंत्री से निम्न मांग की।
train
कृषि राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने मुज़फ्फरनगर की जनता की और से रेल मंत्री से निम्न मांग की
1 - नई मण्डी फाटक पर अंडर पास
2 - रोडवेज और मंडी को जोड़ने वाले पुल की लम्बाई बढ़ाई जाय
3 - अतिरिक्त टिकट खिड़की
4 - रिजर्वेशन खिड़की पर स्टाफ बढ़ाने की मांग
5 - हफ्ते में दो दिन चलने वाली बांद्रा से हरिद्वार और बलसार से हरिद्वार को मुज़फ्फरनगर में स्टोप देने की मांग
6 - संगम और राज रानी को मेरठ की जगहा सहारनपुर से चलाए जाने की मांग
रूट-डी श्रेणी
परियोजना की लागत-376.78 करोड़
कुल स्टेशन -7
तीन साल में होगी परियोजना पूरी

सालिड स्टेट इंटरलॉकिंग सुविधा का लोकार्पण(सिंग्नल प्रणाली)
इसकी खास बाते है
1-यह कम स्थान घेरती है
2-पावर की खपत कम होती है
3-इसमे सेल्फ डाइग्नोस्टिक उपाय है
4-इसमे हॉट स्टेन्ड बाई प्रबन्ध है


केन्द्रिय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान द्वारा की गयी सभी मांगो को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
Next Story