Archived

शार्ट सर्किट से पुराली से भरी टैक्टर ट्राली में लगी आग

Special News Coverage
10 March 2016 6:57 PM IST
saharanpur_10_feb
सहारनपुर दिनेश मोर्य

दिल्ली रोड पर आज शार्ट सर्किट से लगी आग से एक टैक्टर ट्राली पर लदी पुराली धूं-धूं कर जल गयी। सदर बाजार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत आज अचानक ही शार्ट सर्किट से एक टैªक्टर ट्राली पर लदी पुराली में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने भंयकर रूप धारण कर लिया।

जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। तत्काल ही घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग को मामले की जानकारी दी गयी। भारी मशक्कत के बाद दो दमकल की गाडि़यों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पुराली राख में तब्दील हो गयी थी। हादसे के दौरान पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मची थी और लोग स्वयं ही आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे।
Next Story