Archived

सपा ने चार विधायकों को किया निष्कासित, जिलाध्यक्ष को किया बर्खास्त

Special News Coverage
13 Jan 2016 1:53 PM GMT
CM Akhilesh
लखनऊः जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में जनपद सीतापुर, शाहजहाॅपुर, फतेहपुर, मिर्जापुर व श्रावस्ती के समाजवादी पार्टी के जिन नेताओं और पदाधिकारियों द्वारा समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी का विरोध कर पार्टी के निर्देशों की अवहेलना करते हुये अनुशासहीनता की और पार्टी के प्रत्याशी को हराने का कार्य किया है।


इनके विरूद्ध प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा कार्यवाही की गई है।


1- जनपद सीतापुर के विधायक महेन्द्र सिंह झीन बाबू, अनूप गुप्ता, राधेश्याम जायसवाल तथा मनीष रावत को समाजवादी पार्टी के विधान मण्डल दल तथा समाजवादी पार्टी से निलम्बित करते हुये उनके विरूद्व जाॅच हेतु एक कमेटी गठित कर दी गयी है।

2- जनपद शाहजहाॅपुर के पूर्व साॅसद मिथिलेश कुमार, जनपद फतेहपुर के के0के0 सिंह,पूर्व विधायक, अचल सिंह, पूर्व राज्यमंत्री, समरजीत सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष, रामशरण यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष, ओमप्रकाश गिहार,पूर्व महासचिव, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जनपद मिर्जापुर के जिला पंचायत सदस्य, पंचदेव सिंह उर्फ नान्हक सिंह, भोलानाथ पटेल तथा जनपद श्रावस्ती के राम अभिलाख यादव सदस्य जिला पंचायत को 6 वर्ष के लिये निष्कासित कर दिया गया है।

3- जनपद सीतापुर की समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी शमीम कौसर जिलाध्यक्ष सहित भंग कर दी गई है।

Next Story