Archived

आरक्षण का जिन्नः अब सवर्णों ने कर डाली आरक्षण की मांग

Special News Coverage
24 Feb 2016 4:34 PM IST
swarn
नई दिल्ली
जाट आंदोलन के बाद ऊंच वर्ग के लोगों ने आरक्षण की मांग की है। ऊंच वर्ग के इन लोगों ने कानपुर में अर्धनग्न होकर पर्दशन किया और आरक्षण की मांग की।



आपको बता दें कि इससे जयपुर में 22 फरवरी को राजपूत समाज के लोगों ने भी आरक्षण को लेकर अपनी आवाज बुलंद की थी और प्रदर्शन किया था। राजपूतों के अग्रणी संगठन राजपूत करणी सेना ने देशव्यापी स्तर आरक्षण आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।


गौरतलब है कि जाट आंदोलन के कारण पहले ही 34 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सैंकड़ों घर तबाह हो चुके हैं। दुकाने उजाड़ दी गई हैं।
Next Story