Archived

उत्तराखंडः सीएम बोले स्टिंग झूठा, सीडी की जाँच की जाये

Special News Coverage
26 March 2016 1:46 PM IST
CedMVuRWQAAUOET
देहरादून
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खुद के स्टिंग ऑपरेशन को झूठा और मनगढ़ंत करार दिया है। उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों पर सफाई दी। रावत ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के इशारे पर किए जा रहे हैं।




स्टिंग करने वाले की जांच की जाए

रावत ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जो कमेंट्री दी जा रही है अगर वो सही है तो साबित होता है कि जो बागी विधायक थे वो पैसे के लिए गए। इसके अलावा पैसे के लिए ही वो फिर बातचीत करना चाहते हैं। उन्होंने कहगा कि सामने आई सीडी झूठ है और गलत है। जो लोग इसके पीछे बताए जा रहे हैं उसकी इमेज किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर सीडी सही हुआ तो मैं सार्वजनिक तौर पर सबसे माफी मांग लूंगा।





सीएम के बचाव में उतरे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
दूसरी ओर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर हरीश रावत का बचाव किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता श्याम जाजू और कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची है।


Cec-kKvW4AAdP2O

हरक सिंह रावत ने लगाए सीएम पर आरोप

इसके पहले कांग्रेस के बागी विधायक हरक सिंह रावत ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री हरीश रावत पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने एक स्टिंग ऑपरेशन की सीडी दिखाई और दावा किया कि इसमें हरीश रावत विधायकों को लालच देते दिख रहे हैं। हरक सिंह ने कहा था कि हम 9 विधायकों के अलावा बीजेपी के विधायकों को भी खरीदने की कोशिश की जा रही है।




बागी विधायकों ने मांगी जान की सुरक्षा
हरक सिंह रावत ने आरोप लगाया कि विधायकों को धमकाया जा रहा है और राज्य में खतरनाक माहौल बन गया है। उन्होंने सभी विधायकों की जान पर खतरा की बहात कहते हुए केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग की। उन्होंने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।





Next Story