Archived

देश की मिडिया मुझे रोज गुंडा बनाकर क्यों पेश कर रही है - विक्रम चौहान

Special News Coverage
24 Feb 2016 1:09 PM IST
Vikram Chauhan
नई दिल्ली
पटियाला हाउस कोर्ट में मारपीट मामले हमले में आरोपी विक्रम चौहान थाना तिलक मार्ग पूंछताछ के लिए बुलाये जाने पर पहुंचे।




में कोई अरगेनाजेशन ग्रुप नहीं हूँ। में एक भरतीय हूँ। एक सच्चे देश्वाशी होने की जिम्मेदारी निभा रहा हूँ।



ये जो देश की मिडिया है मेरे को रोज गुंडा बनाकर क्यों पेश कर रही है। क्या मेरे खिलाफ कोई कम्प्लेंट है की में दोषी हूँ। फिर क्यों मुझे अपराधी बनाने पर तुली है। क्या अपने देश के लिए प्रेम होना कोई गुनाह है। यदि ये गुनाह है तो में सो बार करूंगा।


सब कुछ जांच में स्पष्ट हो जाएगा। कानून के अनुसार जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।


मैं एक भी भारत विरोधी नारा कभी नहीं लगाया, लेकिन मीडिया जो नारेबाजी की महिमा का बखान कर रही है। मीडिया वकीलों गुंडा कहकर बुला रही है।



Next Story