
राज्य
मेघालय में तीन विधायकों के इस्तीफे, इनमें दो NPP एक TMC के, जानें- वजह
Arun Mishra
28 Nov 2022 6:08 PM IST

x
मेघालय के तीन विधायकों ने स्पीकर को इस्तीफा सौंपा है।
इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर मेघालय में तीन विधायकों ने सोमवार को इस्तीफे जारी किए है। बता दें कि, इनमें एक एनपीपी के दो और टीएमसी के एक विधायक है।
विधानसभा स्पीकर को सौंपा इस्तीफा
आपको बताते चलें कि, मेघालय के तीन विधायकों ने स्पीकर को इस्तीफा सौंपा है। विधानसभा अधिकारी ने यह जानकारी दी। अभी इन विधायकों के नाम सामने नहीं आए हैं।
Next Story