तेलंगाना : हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय कार हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे
हिमाचल प्रदेश के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय अपनी कार के दुर्घटना से बाल बाल बचे. वो तेलंगाना के नालगोंडा जिले के खैतापुरम में किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे, जहां उन्हें सम्मानित किया जाना था और अचानक उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया.
कार सड़क किनारे स्थित झाड़ियों में घुसकर रुक गई. ड्राइवर के अनुसार कार की स्टेरिंग जाम हो गई थी, ड्राइवर ने बड़ी चुस्ती से कार की रफ्तार को कम करके झाड़ियों की तरफ मोड़ दिया, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
भोंगिर के डीसीपी के नारायण रेड्डी ने बताया, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की कार आज यदाद्री भुवांगिरी जिले के चौटुप्पल शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है.
कौन हैं बंडारू दत्तात्रेय
72 साल के बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) हिमाचल प्रदेश के 27वें राज्यपाल (Governor of Himachal Pradesh) हैं. भाजपा के सीनियर नेता बंडारू दत्तात्रेय को उनके गृहक्षेत्र में 'पीपुल्स लीडर' कहा जाता है. आंध प्रदेश के हैदराबाद में 12 जून 1947 को बंडारू दत्तात्रेय जन्म हुआ. उन्होंने ओसमानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद (Hyderabad) से बीएससी की डिग्री हासिल की.
बंडारू दत्तात्रेय ने अपना राजनीतिक करियर संघ प्रचारक के तौर पर शुरू किया. देश में आपातकाल के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. साल 1980 में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली और आंध्र प्रदेश यूनिट के सचिव के तौर पर काम किया. वह दो बार आंध्र प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भी रहे हैं.इसके अलावा, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे.