राज्य

हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा : ऊना में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 6 की मौत, 12 बुरी तरह झुलसे

Arun Mishra
22 Feb 2022 12:54 PM IST
हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा : ऊना में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 6 की मौत, 12 बुरी तरह झुलसे
x
कहा जा रहा है कि सभी ब्लास्ट में जिंदा जल गए थे.

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में बड़ा ब्लास्ट (Himachal Pradesh Tahliwal Factory Blast) होने की खबर सामने आई है. ऊना जिले के टाहलीवाल स्थित फैक्ट्री में हुए इस ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि सभी ब्लास्ट में जिंदा जल गए थे. इसके अलावा 12 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. सभी जख्मी लोगों को ऊना के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. फायर ब्रिगेड और कुछ अन्य प्रशासनिक लोग मौके पर पहुंच गए हैं.

दूसरी तरफ आज उत्तराखंड में भी हादसा हुआ है. वहां चंपावत में एक वाहन खाई में गिर गया, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई है. वाहन में कुल 16 लोग सवार थे. ये लोग एक शादी के कार्यक्रम से लौट रहे थे. सुखीडांग रीठा साहिब रोड के पास यह हादसा हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में एक दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

Next Story