राज्य

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के मेन गेट और चारदीवारी पर लगाए गए खालिस्तान के झंडे, CM बोले- दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी

Arun Mishra
8 May 2022 10:34 AM IST
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के मेन गेट और चारदीवारी पर लगाए गए खालिस्तान के झंडे, CM बोले- दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी
x
मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे और इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा।

Khalistan Flags In Dharamshala: आज सुबह धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश विधान सभा के मुख्य द्वार और दिवारों पर खालिस्तान के झंडे बंधे मिले. घटना पर SP कांगड़ा, खुशाल शर्मा ने कहा कि यह घटना देर रात या सुबह की हो सकती है. हमने विधानसभा गेट से खालिस्तान के झंडे हटा दिए हैं. यह पंजाब के कुछ पर्यटकों की हरकत हो सकती है. हम आज केस दर्ज़ करने जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे और इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा। जयराम ठाकुर ने कहा, 'रात के अंधेरे में यह किया हिम्मत है तो दिन में कर के दिखाएं। यह एक कायरता पूर्ण हरकत है हम दोषियों को नहीं बख्सेंगे।' एसपी कांगड़ा, खुशाल शर्मा ने कहा, 'हो सकता है कि आज देर रात या सुबह-सुबह हुआ हो। हमने विधानसभा गेट से खालिस्तान के झंडे हटा दिए हैं। यह पंजाब के कुछ पर्यटकों की हरकत हो सकती है। हम आज केस दर्ज करने जा रहे हैं।'


Next Story