
Mizoram Elections : मिजोरम में वोटों की गिनती का दिन बदला, अब तीन दिसंबर की जगह इस दिन होगी मतगणना

Mizoram vote counting : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसम्बर को आएंगे. उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अब मिजोरम में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को नहीं बल्कि 4 दिसंबर को पुनर्निर्धारित की गई है।
भारत निर्वाचन आयोग ने मिजोरम विधानसभा के आम चुनाव के लिए मतगणना की तारीख को 3 दिसंबर, 2023 (रविवार) से संशोधित करके 4 दिसंबर, 2023 (सोमवार) कर दिया है।
चुनाव आयोग का कहना है, "आयोग को विभिन्न क्षेत्रों से कई अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें मतगणना की तारीख को 3 दिसंबर, 2023 (रविवार) से किसी अन्य सप्ताह के दिन में बदलने का अनुरोध किया गया है, इस आधार पर कि 3 दिसंबर, 2023 रविवार होने के कारण लोगों के लिए विशेष महत्व है मिज़ोरम का।”
Election Commission of India revises the date of counting for the General Election to the Legislative Assembly of Mizoram from 3rd December, 2023 (Sunday) to 4th December, 2023 (Monday).
— ANI (@ANI) December 1, 2023
EC says, "The Commission has received several representations from various quarters… pic.twitter.com/DIrR1rXJeQ