Pramod Sawant Takes Oath: प्रमोद सावंत ने लगातार दूसरी बार ली गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ, ये 8 विधायक बने मंत्री
प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) एक बार फिर गोवा के मुख्यमंत्री बन गए हैं. उन्होंने आज गोवा के सीएम के रूप में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) समेत कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में शपथ ली. उनके साथ-साथ 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. इनमें विश्वजीत राणे, मौविन गोडिन्हो, रवि नाइक, नीलेश कैबराल, सुभाष शिरोडकर, रोहन खौंटे और गोविंद गौडे शामिल हैं. तीन बार के विधायक सावंत ने गोवा (Goa) के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली है. बीजेपी (BJP) ने 21 मार्च को सर्वसम्मति से सावंत को विधायक दल का प्रमुख चुना था.
Pramod Sawant takes oath as Goa Chief Minister for the 2nd consecutive term pic.twitter.com/eaQVS46583
— ANI (@ANI) March 28, 2022
इसके बाद शपथ ग्रहण के लिए 28 मार्च की तारीख तय की गई थी. यह शपथ ग्रहण समारोह (Swearing-in Ceremony) पणजी के पास स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित किया गया था. 48 वर्षीय सावंत उत्तरी गोवा के सांखालिम से विधायक हैं. 2017 में जब बीजेपी ने दिवंगत मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में गोवा में सरकार बनाई थी, तब उन्हें विधानसभा अध्यक्ष चुना गया था. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा के सीएम मोनहर लाल खट्टर और कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई भी शामिल हुए.
BJP's Vishwajit Rane, Mauvin Godinho, Ravi Naik, Nilesh Cabral, Subhash Shirodkar, Rohan Khaunte, Govind Gaude, & Atanasio Monserrate, take oath as Goa's cabinet ministers. pic.twitter.com/CowfGUeED5
— ANI (@ANI) March 28, 2022
बीजेपी ने हासिल की थी 20 सीटों पर जीत
गौरतलब है कि बीजेपी ने 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा के लिए हाल ही में संपन्न चुनावों में 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जो बहुमत के आंकड़े से महज एक सीट कम थी. भगवा दल ने महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के दो विधायकों और तीन निर्दलीय सदस्यों के समर्थन से तटीय राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा पेश किया. पर्रिकर के निधन के बाद सावंत ने मार्च 2019 में पहली बार गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.