राज्य

पंजाब नेशनल बैंक ने दिया लोगों को सस्ते घर खरीदने का मौका

Gaurav Maruti
14 May 2022 12:03 AM IST
पंजाब नेशनल बैंक ने दिया लोगों को सस्ते घर खरीदने का मौका
x

पंजाब नेशनल बैंक ने दिया लोगों को सस्ते घर खरीदने का मौका

पंजाब नेशनल बैंक ने दिया लोगों को सस्ते घर खरीदने का मौका

अगर आप भी घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।पंजाब नेशनल बैंक आज पूरे देश में 18,305 प्रॉपर्टीज की नीलामी कर रहा है। जब कोई ग्राहक लोन नहीं चुका पाता है, तो बैंक गिरवी रखी प्रॉपर्टी की नीलामी कर अपनी रकम वसूलते हैं। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) आपको एक शानदार ऑफर दे रहा है, जिसके तहत आप सस्ते में घर खरीद सकेंगे। पीएनबी लोन न चुकाने वाले लोगों की कॉमर्शियल एवं आवासीय प्रॉपर्टी को नीलाम करने जा रहा है। इसलिए अगर आप भी किसी ऐसे कोई आवासीय या कॉमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है।

PNB पूरे देश में 18,305 प्रॉपर्टीज की नीलामी कर रहा हैं।जब कोई ग्राहक लोन वहीं चुका पाता है, तो बैंकों के पास अधिकार होता है कि वो उनके द्वारा गिरवी रखी प्रॉपर्टी की नीलामी कर अपनी रकम वसूल सकें।एक तरह से ये प्रॉपर्टी बैंक के पास बंधक होती हैं और बैंक इसे बेचकर अपनी फंसी हुई रकम वापस निकालते हैं। बैंक समय-समय पर इस तरह की प्रापर्टी की नीलामी करते हैं। बैंक का कहना है कि नीलामी पारदर्शी तरीके से पूरी की जाती है।

जो प्रॉपर्टी नीलाम हो रही है, उसमें 13,598 घर या फ्लैट हैं, 3,045 दुकानें हैं, 1,558 इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टीज हैं और 104 कृषि की प्रॉपर्टी हैं। इनकी कीमत 10 लाख से लेकर 59 करोड़ रुपये तक है। 59 करोड़ रुपये वाली प्रॉपर्टी महाराष्ट्र में स्थित है।

Gaurav Maruti

Gaurav Maruti

    Next Story