तमिलनाडु: दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 20 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुःख
नई दिल्ली : तमिलनाडु में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां के तिरुपुर जिले के अविनाशी शहर के पास आज सुबह केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और ट्रक में टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से कई लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
इस दुखद घटना पर पीएम मोदी ने भी दुःख प्रकट किया है।
Extremely anguished by the bus accident in Tamil Nadu's Tiruppur district. In this hour of grief, my thoughts and prayers are with the bereaved families. I hope those who are injured recover at the earliest: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 20, 2020
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को किसी तरह बस से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा इतना भयानक था कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से ट्रक के नीचे आ गया।
बताया जा रहा है कि कंटेनर जिस ट्रक पर लदा था उसका टायर फट गया। इसके चलते उसका संतुलन गड़बड़ा गया और कंटेनर फिसलकर सड़क पर आ गिरा जिससे बस टकरा गई। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक बस 48 सीटर थी और पूरी भरी हुई थी। हादसा उस वक्त हुआ जब बस में लोग सो रहे थे, जिसके उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं।
Tamil Nadu: 16 people feared dead in a collision between a Kerala State Road Transport Corporation bus* & a truck near Avinashi town of Tirupur dist. The bus was going from Karnataka's Bengaluru to Kerala's Ernakulam. Bodies taken to Tirupur govt hospital. More details awaited. https://t.co/cDQuMNj5Xa pic.twitter.com/Pd9FFXneRZ
— ANI (@ANI) February 20, 2020