तमिलनाडु

तमिलनाडु: दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 20 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुःख

Arun Mishra
20 Feb 2020 8:15 AM GMT
तमिलनाडु: दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 20 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुःख
x
इस दुखद घटना पर पीएम मोदी ने भी दुःख प्रकट किया है।

नई दिल्ली : तमिलनाडु में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां के तिरुपुर जिले के अविनाशी शहर के पास आज सुबह केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और ट्रक में टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से कई लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

इस दुखद घटना पर पीएम मोदी ने भी दुःख प्रकट किया है।



घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को किसी तरह बस से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा इतना भयानक था कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से ट्रक के नीचे आ गया।

बताया जा रहा है कि कंटेनर जिस ट्रक पर लदा था उसका टायर फट गया। इसके चलते उसका संतुलन गड़बड़ा गया और कंटेनर फिसलकर सड़क पर आ गिरा जिससे बस टकरा गई। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक बस 48 सीटर थी और पूरी भरी हुई थी। हादसा उस वक्त हुआ जब बस में लोग सो रहे थे, जिसके उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं।


Tags
Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story