Archived

तमिलनाडु में बस स्टैंड की गिरी छत, सो रहे 8 लोगों की मौत

Vikas Kumar
20 Oct 2017 5:49 PM IST
तमिलनाडु में बस स्टैंड की गिरी छत, सो रहे 8 लोगों की मौत
x

तमिलनाडु के नागापट्टनम जिले में दिवाली की अगली सुबह शुक्रवार को एक पुराने बस स्टैंड की छत गिर गई। छत गिरने से तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम के 8 कर्मचारियों की मौत हो गई है। जबकि इस दुर्घटना में 3 अन्य लोग घायल भी हो गए है।

मृतकों में डिपो में काम करने वाले कुछ कर्मचारी और ड्राइवर शामिल हैं। दुर्घटना के वक्त तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम के कर्मचारी पोरेयार बस स्टैंड के आराम गृह में सो रहे थे। घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि बस डिपो की इमारत लगभग 40 साल पुरानी थी। मृतकों की पहचान मुनियप्‍पन, चंद्रशेखर, रामालिंगम, धनपाल, प्रभाकर, अनबरासन, मन्‍नीवन्‍ना और बालू के तौर पर हुई। राज्य परिवहन मंत्री एम.आर. विजयभास्कर ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में जांच की जा रही है।

वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्‍वामी ने मृतकों के परिजनों को 7.5 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही घायलों को 50 हजार रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 1.5 लाख रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही मृतकों के परिवारों के एक-एक सदस्य को राज्य परिवहन निगम में उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी देने का वादा किया है।

Next Story