तमिलनाडु

तमिलनाडु में बड़ा हादसा: विरुद्धनगर की पटाखा फैक्ट्री में आग से 11 लोगों की मौत, 36 घायल

Arun Mishra
12 Feb 2021 6:41 PM IST
तमिलनाडु में बड़ा हादसा: विरुद्धनगर की पटाखा फैक्ट्री में आग से 11 लोगों की मौत, 36 घायल
x
इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को प्राइम मिनिस्टर नेशनल रिलीफ फंड से 2-2 लाख की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

तमिलनाडु के विरुद्धनगर की एक पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं, झुलसने से 36 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, केमिकल मिक्स करने के दौरान आग लगी। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां कुछ लोगों को सीरीयस बर्न इंजुरी बताई गई है।

मुआवजे का ऐलान

इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को प्राइम मिनिस्टर नेशनल रिलीफ फंड से 2-2 लाख और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। वहीं, तमिलनाडु सरकार ने भी मृतकों के परिवारों को 3-3 लाख और गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपए की मदद देने की बात कही है।

पिछले साल अक्टूबर में मदुरै में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। इसमें 3 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई थी। जांच में पता चला था कि वहां भी केमिकल मिक्स करते समय आग लगी थी, जिससे सिलसिलेवार धमाके हुए और लोगों की जान गई।

Next Story