
Archived
UPSC परीक्षा में नकल करता पकड़ा गया IPS अधिकारी, पत्नी ऐसे करा रही थी चीटिंग
Ekta singh
31 Oct 2017 10:46 AM IST

x
पुलिस ने बताया कि आइपीएस सफीर करीम इन दिनों तमिलनाडु के तिरुनेवेली जिले के नागजुनेरी में सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के पद पर तैनात है
नई दिल्ली: आईपीएस के एक अधिकारी को संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में ब्लूटूथ उपकरण के साथ नकल करने के लिए गिरफ्तार किया गया है. आइएएस बनने की चाहत रखने वाला यह आइपीएस अधिकारी ब्लूटूथ के जरिये नकल कर रहा था.
पुलिस ने बताया कि आइपीएस सफीर करीम इन दिनों तमिलनाडु के तिरुनेवेली जिले के नागजुनेरी में सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के पद पर तैनात है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सफीर आइएएस की परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ के जरिये अपनी पत्नी से बातें कर रहा था. उनकी पत्नी हैदराबाद से सवालों का जवाब बता रही थीं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सफीर के खिलाफ आइपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने का सफीर करीम के करियर पर एक गंभीर प्रभाव होगा. नकल के दौरान यूपीएससी के इन्विजिलेटर (परीक्षा निरीक्षक) ने उन्हें नकल करते देख लिया.
2014 बैच के आईपीएस अफसर सफीर करीम केरल के कोच्चि के रहने वाले हैं. आईपीएस बनने से पहले सफीर करीम ने अपना बैचलर्स इंजीनियरिंग में किया है. तीसरी बार यूपीएससी एग्जाम देने पर उन्हें यह सफलता मिली थी. सफीर करीम आईएएस बनना चाहते थे. इसके लिए वह यूपीएससी परीक्षा फिर से दे रहे थे ताकि वह उच्च रैंक हासिल कर आईएएस बन सकें. करीम पर चीटिंग के लिए आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Next Story