Corona Lockdown : तमिलनाडु में 30 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पूरा देश एक है। इस वायरस को फैलने से रोका जाए, इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगाया हुआ है। मंगलवार को लॉकडाउन की अवधि समाप्त हो रही है, लेकिन कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इसी के मद्देनजर ओडिशा, पंजाब और महाराष्ट्र में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इन राज्यों के बाद अब तमिलनाडु सरकार ने भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है।
#COVID19: Lockdown in Tamil Nadu extended till 30th April by Chief Minister Edappadi K. Palaniswami pic.twitter.com/132jt0yxkN
— ANI (@ANI) April 13, 2020
राज्य के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा कि यह कदम चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य विशेषज्ञों की सिफारिश के आधार पर उठाया गया है। पलानीस्वामी ने कहा कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के साथ हुई बैठक में उन्होंने इन पाबंदियों को इस माह के आखिर तक बढ़ाने का समर्थन किया था और कई राज्यो के मुख्यमंत्रियों ने भी पाबंदियों को बढाने की वकालत की थी।
पीएम कल करेंगे देश को संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सुबह दस बजे देश को संबोधित करेंगे। यह जानकारी पीएमओ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सोमवार को दी गई है। 14 अप्रैल को ही 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि खत्म हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए प्रधानमंत्री लॉकडाउन को नए दिशा-निर्देशों के तहत बढ़ाने का ऐलान करेंगे।
दरअसल बीते 11 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एक दर्जन से अधिक राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को दो सप्ताह तक बढ़ाने की मांग की थी। जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने विचार करने की बात कही थी। ऐसे में माना जा रहा है कि 21 दिनों के खत्म होते लॉकडाउन को वह बढ़ाने का ऐलान करेंगे।