Archived

'सुपरस्टार रजनीकांत' ने राजनीति में की एंट्री, अलग पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने का किया एलान

Arun Mishra
31 Dec 2017 9:12 AM IST
सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति में की एंट्री, अलग पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने का किया एलान
x
सुपरस्टार रजनीकांत ने आखिरकार राजनीति में एंट्री कर दी है

नई दिल्ली : सुपरस्टार रजनीकांत ने आखिरकार राजनीति में एंट्री कर दी है। चेन्नै के राघवेंद्र हॉल में अपने फैंस के बीच उन्होंने ऐलान किया कि वह राजनीति में एंट्री ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह वक्त की जरूरत है। साथ ही उन्होंने तमिलनाडु की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया। माना जा रहा है कि रजनीकांत के राजनीति में आने से प्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव आ सकता है।


रजनीकांत ने कहा था, 'मेरे राजनीति में आने को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। मैं अपना निर्णय 31 दिसंबर को बता दूंगा। मैं राजनीति में नया नहीं हूं। मुझे पता है कि राजनीति में आने के बाद नुकसान क्या है, जिसकी वजह से मैं अनिच्छुक हूं। हमें राजनीति में आने के लिए विवेक और रणनीति दोनों की जरूरत होती है। यदि आपने युद्ध के मैदान में कदम रखा तो आपको जीतना होगा। युद्ध मतलब चुनाव। मैं आज भी आभारी हूं, जब जयललिता मुझसे मेरे घर में मिली थीं। बहरहाल, मैंने अपने प्रशंसकों से मिलने के लिए पहले ही तैयारी की थी।


Next Story