
Archived
तमिलनाडु : टीटीवी दिनाकरन के समर्थक 18 AIADMK विधायक अयोग्य घोषित
Arun Mishra
18 Sept 2017 3:40 PM IST

x
स्पीकर का यह फैसला दिनाकरण के लिए बड़ा झटका साबित होगा। AIADMK के ये सभी विधायक टीटीवी दिनाकरन और शशिकला समर्थक थे और पलानीस्वामी-पन्नीरसेल्वम गुट के विरोधी थे।
नई दिल्ली : तमिलनाडु राज्य विधानसभा के स्पीकर पी धनपाल ने सोमवार को 18 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया। स्पीकर का यह फैसला दिनाकरण के लिए बड़ा झटका साबित होगा। AIADMK के ये सभी विधायक टीटीवी दिनाकरन और शशिकला समर्थक थे और पलानीस्वामी-पन्नीरसेल्वम गुट के विरोधी थे।
अयोग्य करार दिए गए अन्नाद्रमुक के इन विधायकों के नामों की लिस्ट भी जारी हो गई है। अयोग्य घोषित विधायकों में थांगा तमिलसेल्वन, सेंथिल बालाजी, पी वेत्रीवल और के मरियप्पन भी शामिल हैं। तमिलनाडु विधानसभा में 1986 पार्टी डिफेक्शन लॉ के तहत प्रवक्ता ने यह आदेश दिया।
बता दें कि ये विधायक मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी को हटाए जाने की मांग कर रहे थे लेकिन स्पीकर पी धनपाल ने इन्हें अयोग्य घोषित कर दिया।
जानिए क्या है मामला
एआईएडीएमके के पलानीसामी और पन्नीरसेल्वम के गुटों के विलय के बाद भी तमिलनाडु में राजनीतिक घमासान जारी है। इस विलय के बाद पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम ने एआईएडीएमके की महासचिव शशिकला और उनके भतीजे टीटीवी दिनाकरन को पार्टी में अलग-थलग कर दिया है।
इस विलय से नाखुश दिनाकरन गुट के 18 विधायकों ने तमिलनाडु के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को हटाने की मांग की थी। विधायकों ने कहा कि पलानीस्वामी के पास बहुमत नहीं है। विधायकों ने राज्यपाल से मिलने से पहले दिनाकरन के आवास पर उनसे मुलाकात की। 18 बागी विधायकों के इस बर्ताव को एआईएडीएमके पार्टी गाइडलाइन का उल्लंघन मानते हुए विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की थी।
Next Story