
शशिकला गुट को लगा तगड़ा झटका, पलानीसामी-पन्नीरसेल्वम को मिला दो पत्ती चिन्ह

नई दिल्ली: एआईएडीएमके के विवादित दो पत्ती चुनाव चिन्ह पर चुनाव आयोग आखिरकार अपना फैसला सुना दिया। चुनाव आयोग ने एआईएडीएमके के पलानीस्वामी-पन्नीरसेल्वम वाले धड़े को तीन पत्ती का चुनाव चिन्ह सौंप दिया है। फैसले पर पार्टी सासंद वी मैत्रेयन ने कहा, हालांकि हम अभी फैसले की हार्ड कॉपी की प्रतीक्षा कर रहे हैं लेकिन हमें चुनाव आयोग से मुंहजबानी ये सूचना दे दी गई है कि 'दो पत्ती' चुनाव प्रतीक हमें सौंप दिया दिया गया है।
Waiting for the hard copy but got information from EC orally that the two leaves symbol has been allotted to us:V Maitreyan, AIADMK MP(EPS-OPS faction) pic.twitter.com/h8TzSF385C
— ANI (@ANI) November 23, 2017
तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी ने फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, 'चुनाव आयोग ने हमारे पक्ष में फैसला दिया है। हम प्रसन्न हैं। इसके लिए बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हमें समर्थन दिया था।' विरोधी गुटों के द्वारा भाजपा के साथ नजदीकी का आरोप लगाए जाने को लेकर पलानीस्वामी ने इसका खंडन करते हुए कहा कि, 'यह गलत है। तथ्य और साक्ष्य हमारे पक्ष में थे। विधायक, सांसद और पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन हमारे साथ था।'
EC has given judgement in our favour, we are very happy. Majority of party workers supported us: Tamil Nadu CM Edappadi K. Palaniswami on two leaves symbol pic.twitter.com/G8vzLxjE8Z
— ANI (@ANI) November 23, 2017
तमिलनाडु में एआईएडीएमके के विजेता धड़े के पार्टी कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग का फैसला अपने पक्ष में आने के बाद नाचते -गाते हुए जश्न मनाया। गौरतलब है कि, एआईएडीएमके के दोनों धड़े पलानीस्वामी-पन्नीरसेल्वम और दूसरी तरफ शशिकला नटराजन-टीटीवी दिनाकरन दोनों पार्टी चुनाव चिन्ह 'दो पत्ती' को पाने के लिए लड़ाई लड़ रहे थे। बता दें कि पार्टी नेता जे जयललिता के निधन के बाद यह दो दलों में टूट गया था। जिसके बाद दोनों दल चुनाव चिन्ह के लड़ाई लड़ रहे थे। आपको बता दें, कुछ समय पहले ही चुनाव आयोग ने दो पत्ती मामले की सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रखा था।
It is wrong.We had facts on our side and majority of MLAs,MPs and party workers were with us.All this was taken into consideration: TN CM Edappadi K. Palaniswami on allegations that judgement was awarded in their favour due to proximity with BJP pic.twitter.com/GloXKJvLGF
— ANI (@ANI) November 23, 2017
Chennai: AIADMK party workers (EPS-OPS faction) celebrate after Election Commission awarded the 'Two-leaves' symbol to their faction pic.twitter.com/TGC1ZEcqsU
— ANI (@ANI) November 23, 2017