UPSC: यूपीएससी की तैयारी के लिए मिलेगा वजीफा, तमिलनाडु सरकार ने की घोषणा
UPSC Preparation: तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सिविल सेवा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को वजीफा देने का ऐलान किया है।
7500 वजीफा देगी सरकार
तमिलनाडु सरकार 1000 छात्रों को 7500 रुपये की वित्तीय सहायता देगी जिससे उनको परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिल सकेगी।
युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री ने कहा, "द्रविड़ मॉडल का उद्देश्य संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), भारतीय बैंक सेवा, रेलवे जॉब, आदि की नौकरियों को प्राप्त करना है. पेरियार अन्ना और करुणानिधि ने युवाओं के उत्थान के लिए काम किया. उसी तरह से मौजूदा मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी उसी दिशा में काम कर रहे हैं.''।
नान मुधलवन योजना के तहत मिली नौकरी: स्टालिन
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, स्टालिन ने कहाकि, "हमारी नान मुधलवन योजना बहुत अच्छी है, जिससे 13 लाख छात्र लाभान्वित हुए और 1.5 लाख छात्रों को नौकरियां भी हासिल हुई हैं. युवाओं को केंद्र सरकार की नौकरियां मिलनी चाहिए. यह नान मुधलवन योजना युवाओं के सपनों को साकार करने में मददगार होगी।"
मंत्री उदयनिधि ने कहा कि तमिलनाडु में राज्य सरकार की ओर से कई सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. बावजूद इसके राज्य के युवाओं की भागीदारी कम हो गई है।
UPSC में तमिलनाडु की भागीदारी हुई है कम
मंत्री उदयनिधि कहा कि, "तमिलनाडु राज्य के युवाओं का UPSC परीक्षा में पास पर्सेंटेज बहुत कम हो गया है जोकि बेहद ही हैरान करने वाला है. मंत्री उदयनिधि ने आंकड़ों को पेश करते हुए कहा कि 2016 में केंद्र सरकार की नौकरियां हासिल करने में तमिलनाडु के युवाओं की संख्या 10 फीसदी थी. लेकिन अब यह घटकर मात्र 5 प्रतिशत रह गयी है।
मंत्री ने जाहिर की चिंता
केंद्र में कम भागीदारी को लेकर चिंतित मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि सरकार ने यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए ट्रेनिंग सेंटर शुरू किए हैं. इतना ही नहीं 1000 छात्रों को 10 माह के लिए वित्तीय सहायता के तौर पर 7500 रुपये देने जा रही है।