लाइफ स्टाइल

ओपो K3 - 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज वाला फोन

Sujeet Kumar Gupta
18 May 2019 2:04 PM GMT
ओपो  K3 - 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज वाला फोन
x
सेल्फी के लिए ओपो K3 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलगा

नई दिल्ली। ओपो ने अपने नए फोन ओपो K3 की बाजार में उतारने के डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी 23 मई को चीन में होने वाले एक इवेंट के दौरान ओपो K3 फोन से पर्दा उठाएगी। कंपनी ने इस बात की जानकारी चीन की माइक्रब्लागिंग वेबसाइट वीबो पर दी है। जारी किए गए टीजर फोटो से इस बात की जानकारी मिल रही है कि फोन में पॉप-अप कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ रियर में डुअल मॉड्यूल कैमरा हो सकता है। इसके अलावा फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है। हालांकि फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के मुताबिक ओपो K3 में 6.5 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी जाएगी। ओपो के इस आगामी स्मार्टफोन में इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा।

ओपो K3 को लेकर लीक में बताया गया है कि कंपनी की ओर से इस फोन को 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा तथा फोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो लीक के अनुसार ओपो K3 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसी तरह सेल्फी के लिए ओपो K3 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

ओपोK3 में 3,680एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात इस लीक में कही गई है जो 20वॉट VOOC 3.0 तकनीक से लैस होगी। इसी तरह फोन की लॉन्च डेट को लेकर इस लीक में कहा गया है कि ओपोK3 को अक्टूबर महीने में तक टेक मंच पर पेश किया जाएगा। बहरहाल कंपनी की आधिकारिक घोषणा आने तक फोन की स्पेसिफिकेशन्स को पुख्ता नहीं कहा जा सकता है। ओपो के3 स्पेसिफिकेशन परफॉर्मेंस आठ कोर(2.2 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 1.7 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर) स्नैपड्रैगन 710, 6जीबी रैम, डिसप्ले6.5 इंच (16.51 सेमी) 1080x2340 पिक्सल, 396 पीपीआई, एमोलेड कैमरा 16 एमपी + 2 एमपी डुअल प्राइमरी कैमरा, एलईडी फ्लैश,16 एमपी फ्रंट कैमरा,बैटरी 3700 एमएएच हैं।

Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story