- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Twitter के बाद Meta भी...
Twitter के बाद Meta भी बसूलेगा पैसा? Facebook और Instagram ब्लू टिक के लिए हर माह देना होगा चार्ज, यहां जानिए पूरी डिटेल्स
Twitter के बाद Meta भी अपने यूजर्स से पैसे बसूलेगा. मार्क ज़ुकेरबर्ग ने इसकी घोषणा की है. जल्द ही लोगों को ब्लूटिक सर्विस के लिए फेसबुक को पैसे देने होंगे. जी हाँ अब फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) ब्लू टिक के लिए हर माह चार्ज देना होगा. ट्विटर की तरह अब फेसबुक भी आपसे हर महीना का चार्ज लेगी. अब हम आपको बतातें हैं पूरी डिटेल-
मार्क ज़ुकेरबर्ग ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, ''इस हफ्ते हम मेटा वेरिफाइड शुरू कर रहे हैं, जो एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है. यह सर्विस एक सरकारी पहचान पत्र के साथ आपको अपना अकाउंट सत्यापित करने देगी." जुकरबर्ग ने आगे बताया कि अब कस्टमर सपोर्ट से सीधा संपर्क किया जा सकेगा. इस सेवा का लाभ लेने के लिए यूजर को वेब आधारित सत्यापन के लिए 11.99 डॉलर (992.36 रुपये) प्रति महीने और iOS पर इस सेवा के लिए 14.99 डॉलर (1240.65 रुपये) प्रति महीने चुकाने होंगे. ये सुविधा पहली बार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू होगी.
आपको बता दें ट्विटर की ओर से इस तरह की पॉलिसी अपनाने के बाद अटकलें तेज हो गईं थीं कि फेसबुक भी ऐसी कोई घोषणा कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग की टीम की ओर से मेटा वेरिफाइड को लेकर लंबे समय से रिसर्च जारी थी। इसे लेकर कई सारे पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। आखिरकार जुकरबर्ग ने आज फेसबुक को लेकर यह बड़ा ऐलान कर ही दिया।