लाइफ स्टाइल

अमित शाह ने दिया संकेत, 2021 की जनगणना के बदल देगें प्रारुप

Sujeet Kumar Gupta
23 Sep 2019 7:33 AM GMT
अमित शाह ने दिया संकेत, 2021 की जनगणना के बदल देगें प्रारुप
x

गृहमंत्री अमित शाह ने देश में एक पहचान पत्र का प्रस्‍ताव दिया है. गृहमंत्री के अनुसार, इस पहचान पत्र में पासपोर्ट, आधार और वोटर आईडी सभी एक पहचान पत्र में होने चाहिए. अमित शाह ने देश में एक सभी कार्यों के लिए एक कार्ड की वकालत की. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा, 2021 में होने वाली जनगणना मोबाइल एप के जरिए की जाएगी।

गृहमंत्री ने कहा, एक ऐसा सिस्‍टम भी होना चाहिए, जिससे अगर किसी शख्‍स की मौत हो जाती है तो ऑटोमेटिक उसकी जानकारी पॉपुलेशन डाटा में अपडेट हो जाए. गृहमंत्री ने कहा, हम एक ऐसा कार्ड चाहते हैं जो सभी की जरूरते जैसे, आधार, पासपोर्ट, बैंक अकाउंट, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी की जरूरत को पूरा करे

एप से होगी जनगणनाा

उन्‍होंने कहा, ये देश के इतिहास में पहली बार होगा, जब जनगणना का काम एप के जरिए होगा. बता दें कि देश में अभी आधार की अनिवार्यता पर ही बहस चल रही है. ऐसे में गृहमंत्री ने एक पहचान पत्र का प्रस्‍ताव रखा है।

Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story