लाइफ स्टाइल

Apple ने ios16 को किया लॉन्च, जबर्दस्त होंगे फीचर्स

Satyapal Singh Kaushik
7 Jun 2022 5:15 PM IST
Apple ने ios16 को किया लॉन्च, जबर्दस्त होंगे फीचर्स
x
नए अपडेट के साथ होम स्क्रीन पर वॉलपेपर बदलने से लेकर नोटफिकेशन Arrangement तक में बदलाव किया गया है.

iPhone के लिए iOS 16 को पेश कर दिया गया है. इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. iPhone यूजर्स के लिए iOS 16 में सबसे बड़ा बदलाव लॉक स्क्रीन के लिए देखने को मिलेगा. नए अपडेट के साथ होम स्क्रीन पर वॉलपेपर बदलने से लेकर नोटफिकेशन Arrangement तक में बदलाव किया गया है।

iOS 16 में एक नए स्टाइल का Notification दिया गया है. इसे कंपनी ने Live Activities नाम दिया है. इससे वर्क आउट, लाइव इवेंट्स, Uber राइड्स और दूसरी एक्टिविटी की जा सकती है. नोटिफिकेशन को लॉक स्क्रीन के बॉटम में रोल कर दिया गया है।

Apple ने अपने फीचर्स में तीन मैसेजिंग टेक्स्ट को ऐड किया है

Apple अब iMessages को एडिट या रीकॉल करने भी सुविधा देगा. Apple ने अपने मैसेजिंग ऐप में तीन मेजर फीचर्स को ऐड किया है. अगर मैसेज SMS टैक्सट की जगह iMessage है तो यूजर्स इसे एडिट या रीकॉल कर सकते हैं. इसके अलावा वो टैक्सट को स्नूज भी कर सकते हैं ताकि उसे बाद में हैंडल किया जा सकता है.

टीवी शोज, म्यूजिक सुनने या Fitness+ को फ्रेंड्स के साथ रिमोटली SharePlay के जरिए यूज किया जा सकता है. Messages में Dictation को भी अपडेट किया गया है. इससे वॉयस और टच के बीच आसानी से मूव किया जा सकता है।

अब वीडियो को रोककर टेक्स्ट कॉपी किया जा सकता है

Live Text को भी अपडेट किया गया है. ये अब वीडियो में भी काम करेगा. इससे वीडियो को पॉज करके उससे टैक्सट को कॉपी किया जा सकता है. Wallet में अपडेट आया है. इसके अलावा फोटो से किसी आइटम को लिफ्ट आउट किया जा सकता है. कंपनी इसमें डिजिटल होटल की शेयर करने का भी ऑप्शन दे रही है.

Contactless पेमेंट से मर्चेंट आईफोन पर ही पेमेंट को एक्सेप्ट कर सकते हैं. Apple Pay में नए टाइप के पेमेंट Apple Pay Later और Split the cost का भी ऑप्शन दिया जाएगा. Apple Maps में अपडेट देखने को मिलेगा. नया रीडिजाइन मैप फ्रांस, न्यूजीलैंड समेत 11 देशों में देखने को मिलेगा. इसमें मल्टीस्टॉप रूटिंग का भी ऑप्शन दिया जा रहा है।

स्पोर्ट्स फैन्स के लिए इस अपडेट में My Sports का ऑप्शन मिलेगा. इससे लाइव स्कोर, फिक्सर और स्टैंडिंग देखा जा सकता है. Photos में भी अपडेट किया गया है. इससे किड्स के लिए आसानी से अकाउंट को मैनेज किया जा सकता है. पर्सनल सेफ्टी के लिए एक नया टूल सेफ्टी चेक इस अपडेट के साथ दिया जाएगा।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story