लाइफ स्टाइल

Dell का सबसे पतला और हल्का लैपटॉप हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Satyapal Singh Kaushik
17 Aug 2022 10:15 AM IST
Dell का सबसे पतला और हल्का लैपटॉप हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
x
यह लैपटॉप 13.99mm पतला और 1.7 kg वजन के साथ आएगा।

पॉपुलर लैपटॉप ब्रांड डेल ने अपने प्रोडक्ट Dell XPS 13 9315 लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट का सबसे पतला और हल्का XPS लैपटॉप है। यह लैपटॉप 13.99mm पतले डिजाइन और 1.7 किलोग्राम वजन के साथ आता है। Dell XPS 13 9315 में 12th Gen Intel Evo प्रोसेसर और लंबी बैटरी लाइफ भी देखने को मिलती है। साथ ही लैपटॉप फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। लैपटॉप में इंटेल i7 प्रोसेसर और 16 जीबी तक रैम के साथ 512 जीबी तक स्टोरेज मिलती है।

जानिए फीचर्स

लैपटॉप में 16 जीबी तक LPDDR5 रैम और 512 जीबी तक PCIe NVMe x2 SSD स्टोरेज दी गई है। लैपटॉप में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट रीडर मिलता है। लैपटॉप में डुअल सेंसर वाला कैमरा सेटअप, डुअल माइक्रोफोन और डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। Dell XPS 13 9315 में 51WHr की बैटरी और 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसे 80 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2 और USB टाइप-सी पोर्ट मिलता है।

जानिए कीमत

लैपटॉप को सिंगल स्काई ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। इसके i5 प्रोसेसर वाले 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,12,480 रुपये और 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,32,480 रुपये है। साथ ही i7 प्रोसेसर वाले 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,42,480 रुपये रखी गई है। लैपटॉप को 25 अगस्त से कंपनी की एक्सक्लूसिव स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story