लाइफ स्टाइल

DOOGEE ने लॉन्च किया 12000 MAH बैटरी वाला धांसू स्मार्टफोन

Satyapal Singh Kaushik
23 Aug 2022 4:00 PM IST
DOOGEE ने लॉन्च किया 12000 MAH बैटरी वाला धांसू स्मार्टफोन
x
मीडियाटेक Helio P 90 और एंड्रायड 12 का सपोर्ट मिल रहा है।

स्मार्टफोन ब्रांड DOOGEE ने अपने नए रग्ड स्मार्टफोन सीरीज Doogee S89 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत Doogee S89 और S89 Pro को ग्लोबली पेश किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन को 12,000mAh की बैटरी से लैस किया गया है। फोन में MediaTek Helio P90 और एंड्रॉयड 12 के साथ मार्केट में लाया गया है।

जानिए फीचर्स

फोन को एंड्रॉयड 12 के साथ पेश किया गया है, इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में MediaTek Helio P90 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी की LPDDR4X रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जो 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 20 मेगापिक्सल Sony IMX350 नाइट विजन सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्र-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। Doogee S89 में 12,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W की वायर्ड चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन का वजन 400 ग्राम है।

Doogee S89 Pro को भी एंड्रॉयड 12 के साथ पेश किया गया है, इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले मिलती है, गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन के साथ आती है। इस फोन में MediaTek Helio P90 प्रोसेसर मिलता है, जो 8 जीबी की LPDDR4X रैम और 256 जीबी की स्टोरेज के साथ आता है। फोन में कैमरा सेगमेंट की बात करें तो इसमें एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 20 मेगापिक्सल Sony IMX350 नाइट विजन सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्र-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इस फोन में भी 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में में 12,000mAh की बैटरी के साथ 65W फास्ट चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग मिलती है। अन्य कनेक्टिविटी के लिए फोन में NFC, डुअल बैंड Wi-Fi और USB टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।फोन का वजन 400 ग्राम है।

जानिए कीमत

Doogee की तरफ से आने वाले दोनों स्मार्टफोन Doogee S89 और Doogee S89 Pro को ब्लैक और ऑरेन्ज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Doogee S89 को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ 309.99 डॉलर यानी 24,800 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं Doogee S89 Pro की कीमत 359.99 डॉलर यानी 28,800 रुपये रखी गई है। दोनों स्मार्टफोन को AliExpress और DoogeeMall वेबसाइट से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार Doogee S89 को 28 अगस्त और Doogee S89 Pro को 25 अगस्त से खरीदा जा सकता है।


Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story