लाइफ स्टाइल

फेसबुक ने लांच किया आधिकारिक म्यूजिक वीडियो फेसबुक वाच

Shiv Kumar Mishra
1 Aug 2020 8:47 PM IST
फेसबुक ने लांच किया आधिकारिक म्यूजिक वीडियो फेसबुक वाच
x
फेसबुक ने किया एक और नया फीचर जारी.

फेसबुक (Facebook) ने शनिवार को भारत(India) में अपने मुख्य प्लेटफॉर्म पर आधिकारिक म्यूजिकल वीडियो (Music Video) को पेश किया है। सोशल मीडिया पर लोग अपने फेवरेट कंटेंट को फेसबुक वाच(Facebook Watch) पर देख सकेंगे।

सोशल नेटवर्क साइट ने कहा कि भारत में यूजर्स टी-सीरीज म्यूजिक,(T-series Music) जी म्यूजिक कंपनी (Zee Music Company) और यश राज फिल्म्स(Yash raj Films) को इस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे।

कंपनी के अनुसार, यूजर्स प्लेटफार्म पर नए से लेकर पुराने हर तरह के गाने सुन पाएंगे।

फेसबुक इंडिया ने अपने बयान में कहा, हम भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ म्यूजिक वीडियो के एक्सपीरियंस के लिए काम कर रहे हैं और हम इस मंच पर आधिकारिक म्यूजिक को लांच कर रोमांचित हैं।

कंपनी ने खुलासा करते हुए कहा कि फेसबुक पर म्यूजिक वीडियो यूजर्स के वीडियो देखने के एक्सपीरिंयस को बदल देगा।

फेसबुक पर, लोग नए कलाकार और ट्रैक को सोशल शेयरिंग के माध्यम से सर्च कर सकेंगे।

बिना फेसबुक छोड़े, यूजर्स, कलाकार और उसके क्रिएटिव आकांक्षाओं के साथ कनेक्ट कर सकेंगे

Next Story