लाइफ स्टाइल

गूगल, जियो के साथ मिलकर लॉन्च करेगा अपना सस्ता 5g फोन,जनाइये फीचर्स

Satyapal Singh Kaushik
29 Aug 2022 8:15 PM IST
गूगल, जियो के साथ मिलकर लॉन्च करेगा अपना सस्ता 5g फोन,जनाइये फीचर्स
x
Jio Phone 5G को गूगल और क्वॉलकॉम के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया जाएगा। यह 5G कनेक्टिविटी वाला सबसे सस्ता फोन भी होगा। इस फोन को क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की आज 45वीं वार्षिक आम बैठक (AGM 2022) हुई। इस बैठक में Jio 5G सेवाओं को लॉन्च करने की घोषणा से साथ कंपनी ने Jio Phone 5G को लॉन्च करने की घोषणा भी की। Jio Phone 5G को गूगल और क्वॉलकॉम के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया जाएगा। यह 5G कनेक्टिविटी वाला सबसे सस्ता फोन भी होगा। इस फोन को क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा।

जानिए फीचर्स

Jio Phone 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल सकती है, जो 1600x720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। फोन के साथ स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। बता दें कि यह सबसे सस्ता 5जी प्रोसेसर है।

फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Jio Phone 5G में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। Jio Phone 5G में 5,000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है, जिसमें 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story