तकनीकी

जाने Honda elevate की कीमत, फीचर्स और अन्य विवरण

Anshika
8 Jun 2023 11:36 AM IST
जाने Honda elevate की कीमत, फीचर्स और अन्य विवरण
x
होंडा कार्स इंडिया ने एक नई मिड साइज एसयूवी पेश कर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।

होंडा कार्स इंडिया ने एक नई मिड साइज एसयूवी पेश कर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। कंपनी ने आज भारत में नई होंडा एलिवेट का वर्ल्ड प्रीमियर किया। सिटी और अमेज के बाद यह एसयूवी अब भारत में कंपनी के पोर्टफोलियो में तीसरा उत्पाद बन गया है। आइए जानते हैं क्या है इस नई एसयूवी की खासियत।

स्टाइलिंग और सुविधाएँ

नई होंडा एलिवेट एसयूवी का डिजाइन वैश्विक बाजार में पहले से बिक रही एचआर-वी और सीआर-वी के डिजाइन जैसा है। यह लंबाई में लगभग 4.3 के साथ आएगा। होंडा का प्रोडक्ट होने के कारण इसमें ढेर सारे फीचर्स भी दिए गए हैं। एलेवेट को लेवल -2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो कनेक्टेड कार की कार्यक्षमता के साथ एक टचस्क्रीन 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम है। नई एसयूवी में एबीएस, छह एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी और अनऑथराइज्ड एक्सेस अलर्ट, रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, हिल होल्ड असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप समेत कई अन्य सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

पावरट्रेन

होंडा की इस नई मिड साइज एसयूवी में कंपनी की मिड साइज सेडान सिटी के पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें दिया गया 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 121 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और सीवीटी के साथ जोड़ा गया है। जबकि मजबूत हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन का विकल्प भी है, जो ई-सीवीटी ट्रांसमिशन से जुड़ा है।

इसका कितना मूल्य होगा

नई Honda Elevate SUV को आज आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है, जिसके इस साल अगस्त तक बाजार में लॉन्च होने की संभावना है. इस एसयूवी की कीमतों का खुलासा लॉन्चिंग के वक्त होगा। हालांकि, इस नई मिड साइज एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

कौन मुकाबला करेगा

नई Honda Elevate का भारतीय बाजार में Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Suzuki Grand Vitara जैसी कारों से सीधा मुकाबला होगा। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें हल्के हाइब्रिड और मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प होते हैं.

Next Story