- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- WhatsApp पर किसने किया...
WhatsApp पर किसने किया है आपको ब्लॉक, आसानी से करिए पता
क्या आपको व्हाट्सएप पर किसी को भेजे गए मैसेज का जवाब नहीं मिल रहा है या सामने वाली की डिस्प्ले पिक्चर काफी समय नहीं दिखाई दे रही है? ऐसा संभव है कि आपको सामने वाले ने ब्लॉक कर दिया हो. अगर किसी ने आपको ब्लॉक किया है तो व्हाट्सअप यूजर की गोपनियता के चलते आपको नहीं बताता है. इसलिए ब्लॉक हुए यूजर को कई बार नहीं इस विषय में जानकारी नहीं होती है कि उन्हें ब्लॉक किया गया है. हालांकि हम आपको कुछ तरीके बता रहें हैं जिनकी मदद से आप ये जान सकते हैं कि आपके फोन बुक में मौजूद कॉन्टेक्ट में से किस-किस यूजर ने आपको ब्लॉक किया हुआ है.
ऑनलाइन या लास्ट सीन न दिखाई देना
अगर किसी यूजर के ऑनलाइन होने पर भी वह आपको ऑनलाइन शो नहीं हो रहा है तो इसका मतलब है कि यूजर ने आपको ब्लॉक किया हुा है. चैट सेक्शन में यूजर के ऑनलाइन होने पर कॉन्टेक्ट नेम के नीचे ऑनलाइन लिखा हुआ आता है. कई यूजर अपना लास्ट सीन हाइड रखते हैं. आप अपने म्यूचुअल फ्रेंड के जरिए यह पता लगा सकते हैं कि उन्हें उस यूजर की सभी डिटेल्स दिख रही है या नहीं.
प्रोफाइल पिक्चर नहीं देखना
अगर किसी यूजर ने अपनी प्रोफाइल फोटो अपलोड की है और आपको फोटो दिखाई ही नहीं दे रही है तो यूजर ने आपको ब्लॉक किया हुआ है. ऐसा भी कई बार होता है कि यूजर प्रोफाइल फोटो हटा लेते हैं. ऐसे में किसी दूसरे व्हाट्सअप अकाउंट से देख लें कि यूजर ने प्रोफाइल पिक लगाई है या नहीं.
मैसेज भेजने पर सिंगल मार्क
आपने किसी यूजर को मैसेज भेजा. अगर मैसेज सेंट होने के बावजूद सिंगल चेक मार्क दिखाई दे रहा और यूजर को आपका मैसेज डिलीवर नहीं हो रहा है तो इसका मतलब यूजर ने आपको ब्लॉक किया हुआ है.
कॉल लगाकर करें चेक
किसी यूजर ने आपको ब्लॉक किया है तो आप उस यूजर को व्हाट्सअप कॉल नहीं कर पाएंगे. आपके कॉल करने पर रिंग होगा लेकिन यूजर को आपकी कॉल नहीं मिलेगी.
Whatsapp पर फालतू नंबर को ऐसे करें ब्लॉक
-ब्लॉक करने वाले व्हाट्सएप्प कॉन्टैक्ट पर क्लिक करें
-उस कॉन्टैक्ट के अकाउंट डिटेल्स में जायें
-स्क्रॉल करने पर सबसे नीचे ब्लॉक कॉन्टैक्ट पर क्लिक कर दें
-इसके बाद वो कॉन्टैक्ट ब्लॉक हो जायेगा और यही प्रोसेस करने से अनब्लॉक हो जायेगा