लाइफ स्टाइल

HP ने लॉन्च किया अपना नया लैपटॉप, ए आई पावर्ड इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स रहेंगे मौजूद

Satyapal Singh Kaushik
15 Jun 2022 9:15 AM IST
HP ने लॉन्च किया अपना नया लैपटॉप, ए आई पावर्ड इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स रहेंगे मौजूद
x
एक लाख से ज्यादा होगी कीमत

एचपी ने अपना नया लैपटॉप लॉन्च किया जो भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एआई-पावर्ड इंटेलिजेंट फीचर्स जैसे ऑटो-फ्रेम, नॉइस रिडक्शन, डायनेमिक वॉयस लेवलिंग और भी बहुत सारे फीचर्स के साथ आते हैं।

एचपी स्पेक्टर पोर्टफोलियो बेहतर मल्टीटास्किंग और प्रदर्शन के लिए 12 वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर की विशेषता वाले इंटेल ईवो प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है। एचपी इंक इंडिया के सीनियर डायरेक्टर, पर्सनल सिस्टम्स विक्रम बेदी ने एक बयान में कहा, नए एचपी स्पेक्टर एक्स360 लैपटॉप आश्चर्यजनक, शक्तिशाली हैं और आधुनिक उपभोक्ताओं को आज की हाइब्रिड दुनिया में अपनी क्षमता को अधिकतम करने के लिए आवश्यक उपकरण और तकनीक प्रदान करते हैं। बेदी ने कहा, स्पेक्टर रेंज में ऑटोफ्रेम, नॉइज रिडक्शन और बैकलाइट एडजस्टमेंट सहित कई तरह के एआई फीचर्स हैं, जो आज के युवाओं के साथ तालमेल बिठाने में मदद कर सकते हैं और उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद कर सकते हैं।

जानिए क्या होगा फीचर्स और कीमत

उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए, पोर्टफोलियो को एआई-पावर्ड इंटेलिजेंट फीचर्स ऑटो-फ्रेम, नॉइज रिडक्शन, डायनेमिक वॉयस लेवलिंग, हेल्थ और वेल-बीइंग फीचर्स, एआई-बेस्ड प्राइवेसी अलर्ट और साउंड एन्हांसमेंट के साथ बनाया गया है। पेल ब्रास एक्सेंट के साथ नाइटफॉल ब्लैक और सेलेस्टियल ब्लू एक्सेंट के साथ नोक्टांन ब्लू में उपलब्ध, येलैपटॉप बेहतरीन अनुभव के लिए शानदार डिजाइन और आकर्षक फीचर्स के साथ आते हैं। एचपी स्पेक्टर 13.5 एक्स360 एफई-0053टीयू इंटेल इवो कोर के साथ आई7 के साथ 1,29,999 रुपये में उपलब्ध होगा और इंटेल इवो कोर आई7 के साथ और एचपी स्पेक्टर 16 एक्स360 एफ-1003टीयू 1,39,999 में उपलब्ध होगा।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story