लाइफ स्टाइल

नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च होगी ह्युंडई की नई टकसन

Satyapal Singh Kaushik
17 July 2022 9:00 AM IST
नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च होगी ह्युंडई की नई टकसन
x
इस एसयूवी में एडीएएस लेवल 2 मिलेगा, जो की इस फीचर के साथ सेगमेंट में पहली एसयूवी है।

हुंडई मोटर्स ने कुछ दिनों पहले ही अपनी एसयूवी टक्सन (Tucson) से पर्दा उठाया है. इसके फीचर्स और डिजाइन में पिछले मॉडल की अपेक्षा बहुत सारे अपडेट दिए गए हैं. हुंडई टक्सन की ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग आगामी 18 जुलाई से शुरु होने वाली है. कंपनी इसकी कीमतों का खुलासा 4 अगस्त को करेगी. यह नई एसयूवी Jeep Compass और Citroen C5 Aircross से टक्कर लेगी. नई टकसन में पहली बार 5 नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

जानिए फीचर्स

नई हुंडई टक्सन में 10.2 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. साथ ही इंफोटेनमेंट सिस्टम नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और 60 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स इस कार को और भी ज्यादा टेक लोडेड (तकनीकों से भरा हुआ) बना देते हैं. इसमें 8-स्पीकर बोस सिस्टम के साथ डिस्प्ले की सबसे बेहतरीन खूबी इसकी स्प्लिट-स्क्रीन है जो यूजर्स को म्यूजिक, नेविगेशन के साथ अन्य कार्यों को इंफोटेनमेंट सिस्टम पर ही करने की सुविधा देता है।

लंबे व्हीलबेस के साथ आएगा

हुंडई का दावा है कि यह कार लंबे व्हीलबेस के साथ सेगमेंट में सबसे लंबी कार है. टक्सन की लंबाई और व्हीलबेस सबसे लंबी है, और साइट्रॉन सी 5 सबसे चौड़ी है. सेगमेंट की जीप कंपास तीनों ही आयामों में सबसे कम है।

इस एसयूवी में एडीएएस लेवल 2 मिलेगा, जो की इस फीचर के साथ सेगमेंट में पहली एसयूवी है. नई टक्सन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, रियर एग्जिट वार्निंग, पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों के लिए आगे की टक्कर और बचाव, क्रूज कंट्रोल विथ स्टॉप एंड गो फंक्शन, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन कीप असिस्ट के अलावा अन्य बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी.

नई टक्सन को पेट्रोल और डीजल को दो विकल्पों में 2.0-लीटर इंजन के साथ पेश किया जाएगा. पेट्रोल इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की मदद से 153 bhp की पॉवर और 192 Nm का टार्क जेनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन से 187 bhp ki पावर और 416 Nm का टार्क देखने को मिलेगा. कार में चार ड्राइव मोड इको, नॉर्मल, स्पोर्ट और स्मार्ट का सपोर्ट मिलेगा. इसके टॉप एंड वेरिएंट में एक ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम भी होगा, जिसमें भी कई मोड्स देखने को मिला सकता है।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story