- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- जिओ ने दिया अपने...
जिओ ने दिया अपने ग्राहको को बड़ा झटका, बंद कर दिया प्रीपेड प्लान
भारत के टेलीकॉम ऑपरेटर Reliance Jio ने अपने कस्टमर्स को झटका दिया है. इसने अपने 1 रुपये वाले प्रीपेड प्लान (prepaid plan) पूरी तरह से बंद कर दिया है. ये रिचार्ज प्लान अब ऐप या कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है. इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने 1 रुपये वाला प्लान सेलेक्टेड कस्टमर्स के लिए लॉन्च किया था. इसको लेकर काफी हाइप भी बना था. इस प्लान में 100MB डेटा 30 दिन के लिए दिया जाता था. इससे कस्टमर्स 1GB डेटा को काफी 15 रुपये के प्लान के मुकाबले सस्ते में ले सकते थे.
हालांकि, इस प्लान में अगले दिन ही बदलाव किया गया. 1 रुपये वाले प्लान में कंपनी 100MB की जगह 10MB डेटा देने लगी. इस प्रीपेड की वैलिडिटी को भी 30 दिन से कम करके 1 दिन कर दिया गया. अब ये प्लान पूरी तरह से बंद हो चुका है. इस प्लान से कई लोगों को समझ में नहीं आया कि कंपनी किसे टारगेट करना चाहती है. इसको लेकर telecomtalk ने रिपोर्ट किया था. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की ओर से इस पर कोई जानकारी ऑफिशियली नहीं दी गई है.
4G डेटा बेनिफिट के साथ आने वाला कंपनी का Re 1 प्रीपेड वाउचर Jio पर मौजूद था. इसे वैल्यू सेक्शन के Other सेक्शन में लिस्ट किया गया था. लेकिन अब इसे हटा दिया गया है. वैल्यू सेक्शन में अभी कंपनी के तीन प्रीपेड प्लान्स को लिस्ट किया गया है. वैल्यू सेक्शन में जियो के 1559 रुपये, 395 रुपये और 155 रुपये वाले प्लान्स को लिस्ट किया गया है. ये तीन वाउचर डेटा ओनली प्लान्स नहीं है. इन प्लान्स के साथ वॉयस और SMS बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं.