- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- JioMart Maha Cashback...
JioMart Maha Cashback ऑफर , Reliance Jio इन प्रीपेड प्लान्स पर कैशबैक की सुविधा, कर लीजिये आज ही रीचार्ज
टेलीकॉम ऑपरेट Jio ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लान्स (prepaid plans) को महंगा किया था. कंपनी ने अपने 20 परसेंट कैशबैक प्लान्स को भी रिवाइज किया है. इन कैशबैक प्लान्स को इसी साल पेश किया गया था.
पहले इन प्लान्स की कीमत 249 रुपये 555 रुपये और 599 रुपये थी. Jio यूजर्स को ऑफर के तहत इन प्लान्स के साथ कैशबैक दिया जाता था. Jio ने बताया था कि कैशबैक यूजर के अकाउंट में रिचार्ज के तीन दिन के अंदर क्रेडिट कर दिया जाता था.
यूजर्स कैशबैक का फायदा Reliance Retail चैनल्स और स्टोर्स जैसे recharge, JioMart, Reliance Smart, Ajio, Reliance Trends, Reliance Digital और Netmeds से ले सकते थे. अब ये कैशबैक ऑफर 299 रुपये, 666 रुपये और 719 रुपये वाले प्लान्स के साथ दिया जा रहा है. यानी इन प्लान्स के साथ 20 परसेंट का कैशबैक दिया जा रहा है.
पिछले कैशबैक ऑफर की तरह इसके लिए एलिजिबल होने के लिए आपको Reliance Retail चैनल्स से रिचार्ज करना होगा. कंपनी ने इसे JioMart Maha Cashback नाम दिया है. 299 रुपये के प्लान में कस्टमर्स को डेली 2GB डेटा अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100 SMS के साथ दिया जाता है.
666 रुपये वाले प्लान में डेली 1.5GB डेटा दिया जाता है. इसके साथ अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS और Jio ऐप्स का एक्सेस दिया जाता है. कंपनी का 719 रुपये वाला प्रीपेड प्लान डेली 2GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल्स के साथ आता है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है. इन प्लान्स के साथ यूजर्स को 144 रुपये तक कैशबैक दिया जा रहा है.