- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- महिंद्रा की धांसू SUV...
महिंद्रा की धांसू SUV हुई पहले से सस्ती, जानें नई कीमत
महिंद्रा ने पिछले हफ्ते अपनी मिनी-एसयूवी XUV300 के दाम घटाए थे और अब कंपनी ने XUV500 के प्राइस कम कर दिए हैं। हालांकि, कीमत में की गई यह कटौती महिंद्रा XUV300 जितनी नहीं है। पहले, BS6 इंजन वाली XUV500 की कीमत 13.13 लाख से 17.64 लाख रुपये तक थी। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अब इसकी कीमत 13.10 लाख से 17.55 लाख रुपये के बीच हो गई है। ये सारे दिल्ली में इस एसयूवी के एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं।
महिंद्रा XUV500 पर मिल रहे 50 हजार तक के बेनेफिट्स
हालांकि, कंपनी ने XUV500 के प्राइस में की गई इस कटौती की वजह नहीं बताई है। संभव है कि XUV500 को मार्केट में और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया हो। कीमत घटाए जाने के अलावा कंपनी XUV500 पर डिस्काउंट समेत कई और बेनेफिट्स भी दे रही है। महिंद्रा XUV500 पर करीब 50,000 रुपये के बेनेफिट्स मिल रहे हैं। इस एसयूवी पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट मिल रहा है। वहीं, 9000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट और 12,760 रुपये तक का कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। 5,000 रुपये के पेमेंट पर XUV500 की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। यह ऑफर इस महीने के आखिर तक के लिए है।
नेक्स्ट जेनरेशन महिंद्रा XUV500 की तैयारी
BS6 इंजन वाली महिंद्रा XUV500 में 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 155hp का पावर औरर 320Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। फिलहाल, इस एसयूवी में 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसका ऑटोमैटिक ऑप्शन भी आ सकता है। BS6 अपग्रेड के साथ महिंद्रा ने पिछले एंट्री लेवल W3 वेरियंट को SUV मॉडल लाइनअप से हटा दिया है। मौजूदा समय में BS6 महिंद्रा XUV500 डीजल मैन्युअल कॉम्बिनेशन में ही आती है। कंपनी, अगले साल की शुरुआत में नेक्स्ट जेनरेशन महिंद्रा XUV500 ला सकती है।
नई XUV500 डायरेक्ट इंजेक्शन टेक्नॉलजी और टर्बोचार्जर के साथ 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन में भी आ सकती है। यह इंजन 190bhp का पावर और 380Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। मॉडल लाइन-अप में स्टैंडर्ड 6 स्पीड मैन्युअल यूनिट के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी ऑफर किया जाएगा। 2021 महिंद्रा XUV500 ज्यादा पावरफुल 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी, जो कि 180bhp का पावर जेनरेट करेगा। बिलकुल नए प्लैटफॉर्म पर बेस्ड यह एसयूवी बेहतर डिजाइन के साथ आएगी।