- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- महिंद्रा की टॉप सेलिंग...
महिंद्रा की टॉप सेलिंग SUV महिंद्रा थार हुई अपडेट अब और बेहतरीन मिलेंगे फीचर्स
महिंद्रा थार 202 में अब दोनों बंपर ब्लैक हो गए हैं। इसके साथ ही सिएट कंपनी के टायर लगाए गए हैं। नई थार को अपग्रेड वर्जन मे एक यूएसबी पोर्ट हटा दिया है। भारत में एसयूवी लवर्स जब भी ऑफ-रोडिंग की बात करते हैं तो उनके -दिमाग में सबसे पहले महिंद्रा थार का नाम आता है।
भारत में Mahindra Thar एसयूवी लवर्स की पहली पसन्द देखने को मिल रही है क्योंकि इस दमदार एसयूवी में आपको पावरफुल परफॉर्मेंस वाला इंजन, धांसू लुक और ढेरों फीचर्स देखने को मिलतें हैं. वहीं, कम्पनी समय- समय पर इसके सैंपल भी दिखाती रहती है. महिंद्रा कंपनी ने अपनी SUV Thar को इस महीने अपडेट किया है जिससे यह और भी जबरदस्त लुक और पावरफुल इंजन के साथ देखने को मिल सकती है।
जानिए अपडेटेड फीचर्स के बारे में
महिंद्रा थार के फीचर्स मे मुख्य रूप से कॉस्ट कटिंग करते हुए कंपनी ने कुछ खूबियां हटाई हैं और इनमें यूएसबी चार्जर प्रमुख है। अब महिंद्रा थार में आपको एक ही यूएसबी चार्जर दिखेगा। पहले फ्रंट में दो यूएसबी पोर्ट दिखते थे। इसके साथ ही फ्रंट सीट में लगे अडजस्टेबल नॉब को भी अब हटा दिया गया है। अब महिंद्रा थार में आपको Ceat CrossDrive AT टायर्स दिखेंगे। पहले इसमें एमआरएफ के टायर्स लगे थे।
जानिए कीमत
शुरूआती कीमत 13.53 लाख रुपये : आपको बता दें कि भारत में महिंद्रा थार को AX(O) और LX जैसे ट्रिम लेवल के कुल 10 वेरिएंट्स में पेश किया है, जिनकी कीमतें 13.53 लाख रुपये से लेकर 16.03 लाख रुपये तक है। महिंद्रा थार को 2184 cc तक के डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ बाज़ार मे लाया गया है, इसमे मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में हैं। महिंद्रा थार के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स की माइलेज 15.2 kmpl तक की है। महिंद्रा एसयूवी लवर्स के लिए इस महीने अपनी नेक्स्ट जेनरेशन स्कॉर्पियो लॉन्च कर रही है।