लाइफ स्टाइल

Moto का लेटेस्ट टैबलेट हुआ लॉन्च,जनाइए कीमत और फीचर्स

Satyapal Singh Kaushik
18 Aug 2022 11:45 AM IST
Moto का लेटेस्ट टैबलेट हुआ लॉन्च,जनाइए कीमत और फीचर्स
x
Moto Tab G62 में 2k डिस्प्ले दी गई है और इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है।

मोटोरोला ने अपने नए टैब Moto Tab G62 को लॉन्च कर दिया है। Moto Tab G62 की लॉन्चिंग भारत में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, 4 जीबी LPDDR4X रैम के साथ हुई है। Moto Tab G62 को ब्लू लाइट के लिए TUV Rheinland का सर्टिफिकेशन भी मिला है। Moto Tab G62 में 2के डिस्प्ले दी गई है और इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है।

जानिए फीचर्स

Moto Tab G62 में एंड्रॉयड 12 दिया गया है। इसके साथ 4G नेटवर्क का सपोर्ट भी है। मोटोरोला के इस टैब में मेमोरी कार्ड के लिए अलग से एक स्लॉट दिया गया है। Moto Tab G62 में 10.61 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2K+ (2,000x1,200 पिक्सल) है।

डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। Moto Tab G62 LTE में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी LPDDR4X रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IP52 की रेटिंग मिली है। कैमरे की बात करें तो Moto Tab G62 में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा सेटअप है जो कि 1080 पिक्सल पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ डुअल कैप्चर, स्पॉट कलर, टाइमलैप्स, फेस ब्यूटी, वीडियो स्नैपशॉट और इफिसियंट वीडियो जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Moto Tab G62 में क्वॉड स्पीकर हैं जिनके साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है। Moto Tab G62 के साथ ब्लूटूथ v5.1, डुअल बैंड वाई-फाई, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm का एक हेडफोन जैक है। टैब के साथ फेस अनलॉक भी है। Moto Tab G62 में 7700mAh की बैटरी है जिसके साथ 20W की चार्जिंग का सपोर्ट है।

जानिए कीमत

Moto Tab G62 के वाई-फाई वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं LTE वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। Moto Tab G62 को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है जहां से इसे फ्रोस्ट ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। Moto Tab G62 की बिक्री 22 अगस्त से होगी। फिलहाल प्री-बुकिंग चल रही है।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story