लाइफ स्टाइल

मोटोरोला का आकर्षक स्मार्टफोन Moto G 82 5g बाजार में लॉन्च हो गया , जानिए फीचर्स के बारे में

Satyapal Singh Kaushik
8 Jun 2022 7:30 AM IST
मोटोरोला का आकर्षक स्मार्टफोन Moto G 82 5g बाजार में लॉन्च हो गया , जानिए फीचर्स के बारे में
x
दो वेरिएंट में उपलब्ध है फोन 6gb,128 gb में और 8gb 128 gb में

Moto G82 5G लॉन्च हो चुका है, जिसकी कीमत करीब 21,499 रुपए हैं। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन लंबें समय से चर्चा में था और आखिरकार यह इंतजार खत्म हुआ। स्मार्टफोन का डिजाइन और लुक जितना सही है, उससे भी ज्यादा इसके फीचर्स आपको पसंद आ सकते हैं। इसके दो स्टोरेज वेरिएन्ट उपलब्ध है, जिनकी कीमत भी अलग है। 6जीबी और 128जीबी वाले मॉडल की कीमत 21,499 रुपए है तो वहीं 8जीबी और 128जीबी मॉडल की कीमत 22,999 रुपए है। इसके दो कलर वेरिएन्ट भी मौजूद होंगे: Meteorite grey और White lily।

जानिए फीचर्स के बारे में

फोन में कंपनी 2460x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। मोटो का यह लेटेस्ट फोन 8जीबी तक की रैम ऍर 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट देखने को मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 50 मेगापिक्सल के OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) वाले मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

5 हजार की दमदार बैटरी है इस फोन में

13 5G बैंड्स को सपोर्ट करने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 33 वॉट की टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर काम करता है। दमदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए कंपनी इसमें डॉल्बी ऐटमॉस के साथ ड्यूल स्पीकर सिस्टम दे रही है।

कंपनी का यह फोन देश का पहला हैंडसेट है, जिसमें OIS के साथ 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। लॉन्च ऑफर के तहत फोन पर कंपनी 1500 रुपये का डिस्काउंट भी देने वाली है।


Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story