- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- infinix का धांसू कैमरा...
infinix का धांसू कैमरा फोन Hot 12 pro हुआ लॉन्च,जानिए फीचर्स और कीमत
Infinix ने भारतीय बाजार में Infinix Hot 12 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह नया स्मार्टफोन वॉटर ड्रॉप नॉच स्टाइल के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। UniSoc T616 SoC प्रोसेसर से लैस इस फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा से लैस इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गी है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
जानिए स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Infinix Hot 12 Pro में 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1612x720 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 480 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड XOS 10.6 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो Infinix Hot 12 Pro में ऑक्टा कोर 12nm UniSoc T616 SoC दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है। वहीं इसमे सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, WCDMA, जीएसएम, वाईफाई, ब्लूटूथ v5 और जीपीएस दिया गया है। सेंसर की बात करें तो इसमें जी सेंसर, ई-कंपास सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
जानिए कीमत
कीमत की बात की जाए तो Infinix Hot 12 Pro के 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। हालांकि शुरुआती कीमत के तौर पर Infinix टॉप एंड वेरिएंट को 11,999 रुपये में उपलब्ध करवा रही है। यह ऑफर कब तक चलेगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन इलेक्ट्रिक ब्लू और लाइटसैबर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।