- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Noise i 1 का स्मार्ट...
Noise i 1 का स्मार्ट चस्मा हुआ लॉन्च, यूजर्स का करेगा मनोरंजन
Noise ने भारत में अपना पहला स्मार्ट ग्लास लॉन्च किया। नॉइज आई1 (Noise i1 ) स्मार्ट ग्लास टच कंट्रोल के साथ आते हैं और सिरी व गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करते हैं। इससे यूजर्स को हैंड्स-फ्री वॉयस असिस्टेंट का ऑप्शन मिलता है। इन स्मार्ट ग्लास में कॉलिंग के लिए 16.2mm स्पीकर ड्राइवर और MEMS (मोशन एस्टीमेशन, मोशन कंपेंसेशन) माइक्रोफोन हैं। ये ग्लास अल्ट्रावॉयलेट ए (यूवीए) और अल्ट्रावॉयलेट बी (यूवीबी) प्रोटेक्शन के साथ आते है और ब्लूटूथ v5.1 कनेक्टिविटी के जरिए एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज के साथ इस्तेमाल किए जा सकते हैं। Noise i1 को एक बार चार्ज करने पर 9 घंटे तक का प्लेटाइम देने का दावा किया गया है।
जानिए क्या होगी कीमत
Noise i1 स्मार्ट ग्लास 5,999 रुपये के मूल्य टैग के साथ आता है और कंपनी की वेबसाइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। ये ब्लैक फ्रेम कलर में राउंड और रेक्टेंगल शेप में आते हैं।
जानिए फीचर्स
Noise i1 स्मार्ट ग्लास में 16.2mm ड्राइवर के साथ एक स्पीकर और हर हर टेंपल पर एक अलग माइक है। आंखों के तनाव को कम करने के लिए ये बदलने वाले ब्लू लाइट फिल्टरिंग ट्रांसपैरंट लेंस के साथ आते हैं। दावा किया गया है कि इन ग्लास में लगा लेंस 99 फीसदी अल्ट्रावॉयलेट ए (यूवीए) और अल्ट्रावॉयलेट बी (यूवीबी) किरणों से सुरक्षा दे सकता है।
Noise i1 स्मार्ट ग्लास के टेंपल पर टच कंट्रोल हैं जो यूजर्स को कॉल एक्सेप्ट करने और रिजेक्ट करने के अलावा ट्रैक बदलने और वॉयस असिस्टेंट को एक्टिवेट करने की इजाजत देते हैं। जैसा कि हमने बताया ये स्मार्टग्लास सिरी और Google असिस्टेंट को सपोर्ट करते हैं। इससे यूजर्स को वॉयस कमांड देने की सुविधा मिलती है और उसका काम आसान हो जाता है।
Noise i1 स्मार्ट ग्लास 10 मीटर की अधिकतम ऑपरेटिंग दूरी के साथ ब्लूटूथ v5.1 कनेक्टिविटी ऑफर करते हैं। ये SBC और AAC ऑडियो कोडेक को समर्थन करते हैं। इन्हें Android और iOS पर चलने वाले डिवाइसेज से कनेक्ट किया जा सकता है। नॉइज ने कंपनी की हाइपर सिंक टेक्नॉलजी को नए वियरेबल्स में पैक कर दिया है। इसके बारे में दावा किया जाता है कि ग्लास के टेंपल खोलते ही यह डिवाइस से अपने आप कनेक्ट हो जाते हैं। इन्हें IPX4 रेटिंग मिली है, जो ग्लास को पानी और पसीने के असर से बचाती है।
ये स्मार्ट ग्लास एक बार चार्ज करने पर 9 घंटे की बैटरी लाइफ दे सकते हैं। कहा जाता है कि Noise i1 15 मिनट के चार्ज पर 120 मिनट तक बैटरी लाइफ देते हैं। इनका वजन 47 ग्राम है। इनका मुकाबला Titan Eye स्मार्ट ग्लास से होने की संभावना है, जिन्हें इस साल जनवरी में भारत में लॉन्च किया गया था।