लाइफ स्टाइल

One plus ने अपने स्टाइलिश स्मार्टफोन Nord N 20 SE को लॉन्च कर दिया है,जानिए फीचर्स

Satyapal Singh Kaushik
5 Aug 2022 10:15 AM IST
One plus ने अपने स्टाइलिश स्मार्टफोन Nord N 20 SE को लॉन्च कर दिया है,जानिए फीचर्स
x
OnePlus Nord N20 SE में 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही, इसकी बॉडी 2D स्लिम है।

वनप्लस (OnePlus) ने अपने स्मार्टफोन OnePlus Nord N20 SE को लॉन्च कर दिया है. OnePlus Nord N20 SE कंपनी की नॉर्ड सीरीज का नया स्मार्टफोन है. यह कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन भी है. OnePlus Nord N20 SE में एंड्रॉयड 12 दिया गया है. बता दें, इससे पहले OnePlus Nord CE 2 Lite 5G कंपनी का सबसे सस्ता फोन था, जिसकी कीमत 19,999 रुपये है।

OnePlus Nord N20 SE में डुअल स्पीकर के साथ बड़ी डिस्प्ले दी गई है. कहा जा रहा है कि OnePlus Nord N20 SE, Oppo A57 4G का री-ब्रांडेड वर्जन है, जो कुछ दिन पहले ही थाईलैंड में लॉन्च हुआ है. इस फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी भी मिलती है. आइए इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।

जानिए फीचर्स

OnePlus Nord N20 SE में एंड्रॉयड 12 के साथ OxygenOS 12.1 मिलता है।OnePlus Nord N20 SE में 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही, इसकी बॉडी 2D स्लिम है। कैमरे की बात करें तो वनप्लस के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिनमें प्राइमरी लेंस 50 mp का है. दूसरा लेंस 2 mp का मैक्रो सेंसर है। OnePlus Nord N20 SE के साथ डुअल स्पीकर और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। OnePlus Nord N20 SE में 5000mAh की बैटरी है, जिसके साथ 33W की SuperVooc चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि चार्जर महज 30 मिनट में 50 फीसदी बैटरी चार्ज करने में सक्षम है।

जानिए कीमत

OnePlus Nord N20 SE फिलहाल चीन में लॉन्च हुआ है. OnePlus Nord N20 SE की कीमत 199 डॉलर (करीब 15,800 रुपये) है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन की की बिक्री 8 अगस्त से चीन में शुरू हो रही है. बता दें, OnePlus Nord N20 SE अलीएक्सप्रेस पर लिस्ट हो चुका है. OnePlus ने अपने इस स्मार्टफोन को ब्लू ऑसिस और सेलेटियल ब्लैक में मार्केट में उतारा है. भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं हुआ है.

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story