- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Poco M5 स्मार्टफोन...
Poco M5 स्मार्टफोन जल्द होने वाला है लॉन्च,जानिए फीचर्स
स्मार्टफोन ब्रांड पोको (Poco) ने सोमवार को अपने नए Poco M5 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने इस फोन की ऑफिशियल घोषणा करते हुए कहा कि Poco M5 को 5 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही इस फोन के कई स्पेसिफिकेशन भी लीक हो रहे हैं। लीक्स के अनुसार फोन को MediaTek Helio G99 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा।
जानिए फीचर्स
फोन को 4G कनेक्टिविटी और एंड्रॉयड 12 के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में 6.58 की फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले मिल सकती है। फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक Helio G95 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी की LPDDR4X रैम के साथ 128 जीबी की UFS 2.2 स्टोरेज देखने को मिलेगी।
Poco M5 के कैमरे की बात करें तो इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो 64 मेगापिक्सल प्रायमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस से लेस होगा। इस फोन में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। Poco M5 फोन में 5,000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ v5 का सपोर्ट दिया जा सकता है।
जानिए कीमत
लीक्स के अनुसार Poco M5 को भारत में 15,000 रुपये से कम कीमत पर पेश किया जा सकता है। हालांकि फोन की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।