- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Realme ने अपने Dizo...
Realme ने अपने Dizo watch स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है, जानिए क्या होगी कीमत
रियलमी ने अपने टेकलाइफ इकोसिस्टम के पहले ब्रांड DIZO ने अपनी नई स्मार्टवॉच DIZO Watch D को भारत में लॉन्च कर दिया है। DIZO Watch D को लेकर दावा है कि भारतीय बाजार में अपनी सेगमेंट यह अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच है। DIZO Watch D की डिस्प्ले की ब्राइटनेस 550 निट्स है और इस पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी है।
जानिए फीचर्स
DIZO Watch D के साथ 1.8 इंट की डिस्प्ले दी गई है जिसकी ब्राइटनेस 550 निट्स है। डिस्प्ले पर कर्व्ड ग्लास का प्रोटेक्शन भी है। इसके साथ 150+ वॉच फेसेज का सपोर्ट है और पांच कलर्स भी मिलेंगे। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 240x286 पिक्सल है। DIZO Watch D को स्टील व्हाइट, ब्रोंज ग्रीन, क्लासिक ब्लैक, कॉपर पिंक और डार्क ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।
DIZO Watch D में 110+ स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे जिनमें रनिंग से लेकर साइकलिंग तक शामिल हैं। इसमें ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने के लिए SpO2 सेंसर के साथ 24x7 हार्ट रेट ट्रैकिंग भी है। यह वॉच स्लीप को भी ट्रैक करती है और पानी पीने के लिए रिमाइंडर भी देती है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे 5ATM की रेटिंग भी मिली है।
इस वॉच को DIZO App के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा। इस वॉच में जीपीएस नहीं है तो यह आपके फोन के जीपीएस का इस्तेमाल करती है। वॉच से फोन के कैमरे को भी कंट्रोल किया जा सकेगा। वॉच में फाइंड फोन का भी विकल्प है। DIZO Watch D में 350mAh की बैटरी है जिसे लेकर 14 दिनों के बैकअप और 60 दिनों के स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.0 है।
जानिए क्या है कीमत
DIZO Watch D की कीमत 2,999 रुपये है लेकि पहली सेल के दौरान इसे महज 1,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। इसकी पहली सेल 14 जून को लगेगी।